जनता के दरबार में डीएम, 46 लोगों ने लगाई न्याय की गुहार

फोटो 20 एमयूएन 11, 12 कैप्शन : अधिकारियों से अपनी पीड़ा सुनाते पीड़ित, व शिकायत सुनाने के लिए अपनी ब

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 08:05 PM (IST)
जनता के दरबार में डीएम, 46 लोगों ने लगाई न्याय की गुहार

फोटो 20 एमयूएन 11, 12

कैप्शन : अधिकारियों से अपनी पीड़ा सुनाते पीड़ित, व शिकायत सुनाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते फरियादी

मुंगेर, जागरण संवाददाता : समाहरणालय में गुरुवार को आयोजित जनता के दरबार में डीएम कार्यक्रम में कुल 46 लोगों ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। वहीं डीएम की अनुपस्थिति में मामले की सुनवाई कर रहे एडीएम ईश्वरचंद्र शर्मा एवं जनशिकायत पदाधिकारी बृज बिहारी तिवारी ने मामले की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। हेरूदियारा के नाथो यादव ने जमालपुर के बीडीओ व बरियारपुर के बीडीओ एवं सीओ पर खाद्यान्न उठाव में अनियमितता की शिकायत की। वहीं हवेली खड़गपुर मारवाड़ी टोला निवासी श्यामसुंदर दास ने पड़ोसियों द्वारा जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की। जमालपुर केशोपुर निवासी राजकिशोर पासवान अनिल पासवान द्वारा जबरदस्ती जमीन दखल करने की शिकायत की। वहीं नकीनगर निवासी शर्मानंद मंडल ने अधिकारियों से शिकायत करते हुए कहा कि पड़ोसी उनकी पत्‍‌नी व बच्चे के साथ मारपीट करता है। इस पर अधिकारियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी