राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज कल से

- 18 जिले की टीम टूर्नामेंट में ले रही है भाग मुंगेर, जागरण संवाददाता : 22 नवंबर से जिले के पोलो

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 07:32 PM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 07:32 PM (IST)
राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज कल से

- 18 जिले की टीम टूर्नामेंट में ले रही है भाग

मुंगेर, जागरण संवाददाता : 22 नवंबर से जिले के पोलो मैदान में राज्य महिला फुटबॉल स्टेट चैंपियनशिप सह एस एजाज हुसैन चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में बिहार के 18 जिले की टीम भाग ले रही है। गौरतलब है कि शील्ड पर पिछले साल पटना ने कब्जा जमाया था। जबकि मुंगेर की टीम को उपविजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा था। मुंगेर जिला फुटबॉल एसोसिएशन संघ के सचिव रविंद्र प्रसाद ने बताया कि इस टूर्नामेंट में नालंदा, सारण, सिवान, बांका, सीताकमढ़ी, कटिहार, दरभंगा, बक्सर, पूर्णिया, समस्तीपुर, पश्चिमी चम्पारण, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, पटना, मुजफ्फरपुर एवं इस्टर्न रेलवे हाजीपुर की टीमें भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 नवम्बर को खेला जाएगा।

इनके बीच होगा मुकाबला :

गु्रप 1 नालंदा का सीतामढ़ी के साथ

गु्रप 2 सारण का कटिहार के साथ

गु्रप 3 सिवान का दरभंगा के साथ

गु्रप 4 बांका का बक्सर के साथ

दूसरे राउंड में

गु्रप 5 पहला ग्रुप की विजेता टीम का मुकाबला पूर्णिया से

गु्रप 6 दूसरे ग्रुप की विजेता टीम का भागलपुर से

प्री क्वार्टर फाइनल मैच में

गु्रप 7 तीसरे ग्रुप की विजेता टीम का पश्चिमी चम्पारण से

गु्रप 8 चौथे ग्रुप की विजेता टीम का समस्तीपुर से

गु्रप 9 पांचवे ग्रुप की विजेता टीम का खगड़िया से

गु्रप 10 छठे ग्रुप की विजेता टीम का बेगूसराय से

क्वार्टर फाइनल मैच में

गु्रप 11 सातवें ग्रुप की विजेता टीम का मुंगेर से

गु्रप 12 आठवें ग्रुप की विजेता टीम का पटना से

गु्रप 13 नौवें ग्रुप की विजेता टीम का मुजफ्फरपुर से

गु्रप 14 दसवें ग्रुप की विजेता टीम का इस्टर्न रेलवे हाजीपुर से

गु्रप 15 11वें ग्रुप की विजेता टीम का 12वें ग्रुप की विजेता टीम से

गु्रप 16 तेरहवें ग्रुप की विजेता टीम का चौदहवें गु्रप की विजेता टीम से

फाइनल मैच का मुकाबला

गु्रप 17 पंद्रहवें ग्रुप की विजेता टीम का सोलहवें गु्रप की विजेता टीम से होगा।

chat bot
आपका साथी