पटाखे से लगी आग, 35 घर जलकर राख

- पटाखा छोड़ने के दौरान लगी थी आग - 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर स्वाहा मुंगेर, जागरण संवाददाता

By Edited By: Publish:Fri, 24 Oct 2014 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 24 Oct 2014 10:04 PM (IST)
पटाखे से लगी आग, 35 घर जलकर राख

- पटाखा छोड़ने के दौरान लगी थी आग

- 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर स्वाहा

मुंगेर, जागरण संवाददाता : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय तौफिर गांव के लोगों के लिए इस बार दिवाली का दिन अशुभ रहा। पटाखा छोड़ने के दौरान लगी आग से गांव के 35 घर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के अनुसार अग्निकांड में करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के बाद गांव के लोगों को खुले आकाश में रात गुजारना पड़ा।

सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह सीओ व बीडीओ मय तौफिर पहुंचकर पीड़ित लोगों से मिले एवं तत्काल राहत के लिए पॉलीथीन व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया।

थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दूबे ने बताया कि बच्चों द्वारा पटाखा छोड़ने के क्रम में चिंगारी उड़कर एक घर में लग गई। इसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी चपेट में करीब 35 घर स्वाहा हो गए। सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम ने गांव पहुंचकर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार अग्निकांड में 50 बोरा गेहूं, पहनने के कपड़े सहित पशु के खाने के लिए रखा गया काफी मात्रा में भूसा भी जलकर राख हो गया।

chat bot
आपका साथी