मुंगेर:मार्च तक पूरा हो जाएगा गंगा पर रेल सह सड़क पुल :महाप्रबधक

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 06:19 PM (IST)
मुंगेर:मार्च तक पूरा हो जाएगा गंगा पर रेल सह सड़क पुल :महाप्रबधक

मुंगेर संवाद सहयोगी : मुंगेर में गंगा नदी पर बन रहे रेल सह सड़क पुल का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। उक्त बातें बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने ब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण के बाद कही।

श्री कुमार ने कहा कि पुल निर्माण कार्य को लेकर राज्य सरकार का सकारात्मक सहयोग भी मिल रहा है। इससे निर्माण कार्य में तेजी आई है। जीएम ने कहा कि पुल निर्माण का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। सबसे कठिन काम पुल पर स्टील गाटर लगाना है। जिसे हमारे अभियंता ने सुगमता से पूरा कर लिया है। बचे हुए छोटे मोटे कार्य को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, भूमि अधिग्रहण के कारण बेगूसराय की तरफ एप्रोच पथ के निर्माण में आ रही बाधा से संबंधित सवाल के जबाव में महाप्रबंधक ने कहा कि भूमि अधिग्रहण की बड़ी समस्याओं का समाधान कर लिया गया है। छोटी-मोटी समस्याएं हैं। कुछेक किसानों को कुछ परेशानी है, तो उसे भी शीघ्र दूर कर लिया जाएगा। रेल मंत्रालय द्वारा जून 15 तक पुल निर्माण कार्य को पूर्ण करने का डेड लाइन घोषित किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे की टीम डेड लाइन से पहले पुल निर्माण कार्य पूरा कर लेने के लिए कटिबद्ध है।

chat bot
आपका साथी