काठमांडू से साइकिल से चोरी छिपे मधवापुर पहुंचे दो युवक

मधुबनी। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नेपाल में भी जारी लॉकडाउन के बीच मंगलवार की शाम मधवापुर के दो युवक काठमांडू से साइकिल से घर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 06:15 AM (IST)
काठमांडू से साइकिल से चोरी छिपे मधवापुर पहुंचे दो युवक
काठमांडू से साइकिल से चोरी छिपे मधवापुर पहुंचे दो युवक

मधुबनी। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नेपाल में भी जारी लॉकडाउन के बीच मंगलवार की शाम मधवापुर के दो युवक काठमांडू से साइकिल से घर पहुंचे। प्रखंड प्रशासन हरकत में आया। बीडीओ बैभव कुमार ने तत्परता दिखाते हुए सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कामेश्वर महतो के साथ दोनों युवकों के घर पहुंच उनकी गहनता से जांच की। चिकित्सकों की जांच में दोनों युवकों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए। बीडीओ ने दोनों को 14 दिनों के लिए मुख्यालय स्थित सीआरसी भवन में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखा है। बीडीओ ने मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि नीलांबर मिश्र को बिछावन, बिजली, पानी एवं साबुन की व्यवस्था कर सतत निगरानी करने का निर्देश दिया। मुखिया प्रतिनिधि नीलांबर मिश्र ने सेंटर में पांच बिछावन, बिजली, पानी एवं साबुन की व्यवस्था की। युवकों का खाना घर से आता है। प्रशासन की ओर से इन लोगों के खाने की व्यवस्था नहीं की गई है। मधवापुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी मो. शहीद दफाली काठमांडू से रविवार की सुबह साइकिल से तीन दिन में यहां पहुंचे। रास्ते में कई जगहों पर नेपाली स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इनकी जांच की गई है। इसी तरह मधवापुर निवासी संजीव कुमार नेपाल के धरान शहर में रहते हैं। वहां लॉकडाउन के बीच सोमवार को धरान से साइकिल से मंगलवार को घर पहुंचे। जांच में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए। मो. शहीद दफाली बताते हैं कि काठमांडू शहर से साइकिल से आराम और रात्रि विश्राम कर खाते पीते घर आए है। घर के लोग काफी चितित थे।

chat bot
आपका साथी