भूकंपरोधी मकान बनाने का दिया प्रशिक्षण

खुटौना प्रखंड मुख्यालय के टीपीसी भवन में विगत 16 नवम्बर से संचालित भूकंपरोधी,चक्रवात रोधी एवं बाढ़रोधी पक्का भवन निर्माण का प्रखंड के राजमिस्त्रियों का सातदिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को समाप्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Nov 2018 12:23 AM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 12:23 AM (IST)
भूकंपरोधी मकान बनाने का दिया प्रशिक्षण
भूकंपरोधी मकान बनाने का दिया प्रशिक्षण

मधुबनी । खुटौना प्रखंड मुख्यालय के टीपीसी भवन में विगत 16 नवम्बर से संचालित भूकंपरोधी,चक्रवात रोधी एवं बाढ़रोधी पक्का भवन निर्माण का प्रखंड के राजमिस्त्रियों का सातदिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को समाप्त हो गया। सीओ अरुण कुमार दास ने प्रशिक्षण प्राप्त 29 राजमिस्त्रियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये।उन्होंने इनमे से प्रत्येक राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण अवधि के भत्ते के तौर पर चार ह•ार नौ सौ रुपये का चेक हस्तगत कराया।बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित राजमिस्त्रियों के इस प्रशिक्षण शिविर के अंत मे लिखित एवं मौखिक परीक्षा भी ली गई।इसके

संचालनकर्ता प्रशिक्षण प्रभारी उत्कर्ष विभोर ने इस अवसर पर बताया कि प्रशिक्षण के दरम्यान आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तकनीकी सलाहकार डा. सुनील कुमार चौधरी ने प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया था और इस क्रम में उन्होंने राजमिस्त्रियों को मकान की नींव की गहराई ,बीम बांधने में सरिया के प्रयोग तथा एंगल आदि बातों की जानकारी दी थी तथा प्रतिभागी राजमिस्त्रियों के हुनर से प्रभावित हुए थे।सीओ श्री दास ने राजमिस्त्रियों को प्राप्त हुनर के जरिए भूकंपरोधी मजबूत मकान बनाने की सलाह

दी और उन्हें मकानों का डॉक्टर बताया।मास्टर ट्रेनर वैधनाथ पासवान ने भी भवन निर्माण में बरती जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में उपस्थित माकपा के उमेश घोष ने राजमिस्त्रियों को रोजगार की गारंटी तथा दुर्घटना बीमा का कवर प्रदान किये जाने की जरूरत बताई।

chat bot
आपका साथी