तीन सौ प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

आस्था विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में मिथिला पें¨टग तथा आस्था विकास ट्रस्ट की अन्य विधाओं सिलाई, कटाई, कम्प्यूटर, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह का उद्घाटन भारत सरकार हस्त शिल्प सेवा केंद्र मधुबनी के सहायक निदेशक सुरेन्द्र मिश्रा, आस्था विकास ट्रस्ट के निदेशक डॉ. पीआर सुल्तानियां, भारत सरकार के सीटीओ रमेश कुमार ¨सह, एचपीओ अशुतोष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Aug 2018 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 26 Aug 2018 12:11 AM (IST)
तीन सौ प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण पत्र
तीन सौ प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

मधुबनी। आस्था विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में मिथिला पें¨टग तथा आस्था विकास ट्रस्ट की अन्य विधाओं सिलाई, कटाई, कम्प्यूटर, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह का उद्घाटन भारत सरकार हस्त शिल्प सेवा केंद्र मधुबनी के सहायक निदेशक सुरेन्द्र मिश्रा, आस्था विकास ट्रस्ट के निदेशक डॉ. पीआर सुल्तानियां, भारत सरकार के सीटीओ रमेश कुमार ¨सह, एचपीओ अशुतोष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में आस्था विकास ट्रस्ट के द्वारा प्रशिक्षित तीन सौ बालिकाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार हस्त शिल्प सेवा केन्द्र मधुबनी के सहायक निदेशक सुरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि सरकार हस्तशिल्प को बढ़ावा देने एवं कलाकारों को पुरस्कृत करने के लिए व्यापक कार्य योजना के तहत कार्य कर रही है जहां भारत सरकार के द्वारा जो अच्छे कलाकार हैं उन्हें हस्तशिल्प के क्षेत्र में अवार्ड के लिए चयनित किया जा रहा है। हस्तशिल्प के लिए हमारे यहां आप रजिस्ट्रेशन करा लें जहां हस्तशिल्प के क्षेत्र में आपको प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जाएगा। हस्तकला में 17 जिला को मिला कर एक मधुबनी में कार्यालय है। जहां हस्तकला से जुड़े समस्याओं के निदान की दिशा में सार्थक काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि आस्था विकास ट्रस्ट के निदेशक डॉ. पीआर सुल्तानियां मिथिला पें¨टग, सिलाई कटाई, कम्प्यूटर की शिक्षा एवं ब्यूटी पार्लर की निश्शुल्क बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर जो कार्य कर रहे हैं वह कार्य सराहनीय है। जिसके लिए डा. सुल्तानियां बधाई के पात्र है। इस अवसर पर आस्था विकास ट्रस्ट के निदेशक डा. पीआर सुल्तानियां ने कहा कि बालिकाओं के स्वाबलंबन बनाने व रोजगार से जोड़ने को लेकर आस्था विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में बालिकाओं को निश्शुल्क मिथिला पें¨टग, सिलाई कटाई, कम्प्यूटर, ब्यूटी पार्लर की प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जा रहा है। अबतक ट्रस्ट के द्वारा 20 हजार से अधिक बालिकाओं को निश्शुल्क प्रशिक्षण देकर स्वालंबी बनाने व रोजगार उपलब्ध कराने के दिशा में कार्य किया गया है।

कार्यक्रम में भारत सरकार के सीटीओ रमेश कुमार ¨सह, एचपीओ आशुतोष कुमार, सहायक अनुवेसक कैलाश पटेल, एमटीएस भोला धनकार, श्रवण सुल्तानियां, निखिलेश कुमार झा, श्यामानंद झा, अशोक कुमार ¨सह, सहित कई लोगों ने विचार प्रकट किए जबकि आगत अतिथि को डॉ. पीआर सुल्तानियां ने पाग दोपटा से सम्मानित किया जबकि अशु व संजना कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।

chat bot
आपका साथी