खाद्यान्न लेकर एसएफसी गोदाम पहुंचे ट्रक चालक की चाकू गोद कर हत्या

मधुबनी । थाना क्षेत्र के उमगांव स्थित एसएफसी गोदाम के निकट एक ट्रक चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Dec 2021 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 12 Dec 2021 11:14 PM (IST)
खाद्यान्न लेकर एसएफसी गोदाम पहुंचे ट्रक चालक की चाकू गोद कर हत्या
खाद्यान्न लेकर एसएफसी गोदाम पहुंचे ट्रक चालक की चाकू गोद कर हत्या

मधुबनी । थाना क्षेत्र के उमगांव स्थित एसएफसी गोदाम के निकट एक ट्रक चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव को देखने से प्रतीत होता है कि चाकू गोदकर उसकी हत्या की गई है। बताया जाता है कि मृत ट्रक चालक जयनगर एफसीआइ गोदाम से खाद्यान्न लेकर उमगांव आया था। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। रात के करीब डेढ़ बजे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना लाया गया। रविवार की सुबह मृतक के स्वजनों ने थाना पर शव की पहचान की। मृतक की पहचान जयनगर राजपूतानी टोला निवासी करीब 45 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ पप्पू दास के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक के भाई भुवनेश दास ने थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी व स्वजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक ट्रक चालक था। वह पिछले कई वर्षों से जयनगर निवासी संजय मांझी का दस चक्का ट्रक चलाता था। शनिवार को मृतक जयनगर से खाद्यान्न लेकर शाम सात बजे के करीब उमगांव पहुंचा। गोदाम बंद होने के कारण गाड़ी खाली कराने के लिए सुबह होने के प्रतीक्षा में था, लेकिन रात के करीब डेढ़ बजे रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को चालक का खून से लथपथ शव गोदाम के सामने सड़क पर पड़ी मिली। मृतक के शरीर पर कई जगह चाकू से वार किया गया था। मृतक के गुप्तांग पर भी चाकू के निशान पाए गए हैं। थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेज कर घटना के सभी बिदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। गोदाम पर आए अन्य ट्रक चालक व गोदाम के कर्मियों से भी पूछताछ किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। शव की शिनाख्त होने के बाद उसे पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। इधर, ट्रक चालक की हत्या से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

--------------------------

chat bot
आपका साथी