कोरोना संक्रमितों के स्वजनों ने सकरी-पंडौल पथ को जाम कर किया प्रदर्शन

सकरी स्थित रामशिला हेल्थ केयर में इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वजनों ने सकरी-पंडौल मुख्य सड़क पर बैठ लगभग एक घंटे तक सड़क को जाम रखा। संक्रमित मरीजों के स्वजनों की मांग थी कि अस्पताल में इलाजरत मरीजों को इलाज की पर्याप्त सुविधा दी जाए तथा ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करते हुए यथाशीघ्र आपूर्ति की जाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:03 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:03 AM (IST)
कोरोना संक्रमितों के स्वजनों ने सकरी-पंडौल पथ को जाम कर किया प्रदर्शन
कोरोना संक्रमितों के स्वजनों ने सकरी-पंडौल पथ को जाम कर किया प्रदर्शन

मधुबनी । सकरी स्थित रामशिला हेल्थ केयर में इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वजनों ने सकरी-पंडौल मुख्य सड़क पर बैठ लगभग एक घंटे तक सड़क को जाम रखा। संक्रमित मरीजों के स्वजनों की मांग थी कि अस्पताल में इलाजरत मरीजों को इलाज की पर्याप्त सुविधा दी जाए तथा ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करते हुए यथाशीघ्र आपूर्ति की जाए। चूंकि, अस्पताल में इलाजरत लगभग ढाई दर्जन कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिनमें से अधिकांश ऑक्सीजन के सहारे हैं। अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति न होने व ऑक्सीजन की कमी होने की बात कह मरीज के स्वजनों को मरीजों को यहां से अन्यत्र ले जाने की बात कही थी। इससे संक्रमित मरीजों के स्वजन हतोत्साहित थे। अपनी मांगों को लेकर सड़क पर बैठ गए। सूचना मिलते ही बीडीओ महेश्वर पंडित, सीओ पंकज कुमार व उक्त केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट साहब रसूल के साथ ही सकरी थाना की पुलिस दल पहुंची और लोगों को समझाया। प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिलाया की ऑक्सीजन सिलेंडर की गाड़ी रास्ते में है और वह बहुत जल्दी पहुंच जाएगी तथा इलाजरत मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। कुछ देर बाद जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाया। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने भी लगभग डेढ़ दर्जन ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए। मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। प्रदर्शनकारी मरीजों के स्वजनों का कहना था कि यहां इलाजरत मरीजों को इलाज की पर्याप्त सुविधाएं नहीं उपलब्ध हुई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पर्याप्त जगह नहीं रहने व ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण यहां नए कोरोना संक्रमित मरीजों की भर्ती नहीं ली जा रही है। यहां पूर्व से जो संक्रमित भर्ती हैं अभी उन्हीं का इलाज किया जा रहा है।

----------------------

chat bot
आपका साथी