लगन, दृढ़ इच्छाशक्ति व कठिन परिश्रम से मिलती सफलता

मधुबनी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं कोदैनिक जागरणकेयूथ टॉककार्यक्रम में मंगलवार को राजनगर के बीडीओ आशुतोष कुमार ने सफलता प्राप्त करने के लिए कई आवश्यक व महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 11:53 PM (IST)
लगन, दृढ़ इच्छाशक्ति व कठिन परिश्रम से मिलती सफलता
लगन, दृढ़ इच्छाशक्ति व कठिन परिश्रम से मिलती सफलता

मधुबनी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं को'दैनिक जागरण'के'यूथ टॉक'कार्यक्रम में मंगलवार को राजनगर के बीडीओ आशुतोष कुमार ने सफलता प्राप्त करने के लिए कई आवश्यक व महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को सलाह दिया कि सबसे पहले यह तय कर लें कि किस क्षेत्र उन्हें अपना कैरियर बनाना है। फिर संबंधित प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े सिलेबस तथा प्रीवियस ईयर के प्रश्नों का गहन तरीके से अवलोकन कर लें। ऐसा करने पर यह जानकारी मिल जाएगी कि संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए क्या पढ़ना चाहिए और क्या नहीं पढ़ना चाहिए। साथ ही पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद प्रतिदिन कम से कम 8-10 घंटे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें। तैयारी के लिए गाइड पर निर्भर नहीं रहें। बेसिक पुस्तक-टेक्स्ट बुक से तैयारी करें। एनसीईआरटी की 10वीं से 12वीं तक की पुस्तक से तैयारी करना बेहतर होगा। तैयारी में भटकाव नहीं लाएं। सिलेबस से बाहर की विषय वस्तु पर ध्यान नहीं दें। सिलेबस पर ही पूरी तरह फोकस कर गहन तैयारी करें। असफलता से ना तो निराश हों और ना ही घबराएं। सफलता प्राप्त करने के लिए लगन, दृढ़ इच्छाशक्ति, कठिन परिश्रम, सकारात्मक सोच, मनोबल ऊंचा बनाए रखना जरूरी है। ग्रुप डिस्कशन भी करें। सामान्य अध्ययन के लिए इलाहाबाद से प्रकाशित यूनिक गाइड का अध्ययन जरूर करें। करेंट अफेयर्स के लिए दैनिक समाचार पत्र भी नियमित पढ़ें। अंग्रेजी पर पकड़ के लिए अंग्रेजी में प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र को भी नियमित पढ़े। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, प्रादेशिक, अर्थ व खेल जगत से जुड़े महत्वपूर्ण खबरों पर एक नजर अवश्य डालें। अर्थशास्त्र के लिए दत्ता एंड संस की तो संविधान संबंधी विषयों की तैयारी के लिए डीडी बसु द्वारा लिखित किताब का अध्ययन जरूर करें। उन्होंने युवाओं से कहा कि वर्तमान समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए कोचिग पर निर्भरता आवश्यक नहीं रह गया है। अब तो बेहतर पठन सामग्री ऑनलाइन भी उपलब्ध रहता है। यूथ टॉक के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटे रामपट्टी के रघुवीर चक निवासी मो. रजी अहमद, रामपट्टी गोसांई टोल निवासी सूरज कुमार मंडल समेत दर्जनों युवाओं व युवतियों ने राजनगर के बीडीओ आशुतोष कुमार से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

------------------------

गाइड पर नहीं रहें निर्भर, बेसिक बुक्स से करें तैयारी : ईं. प्रभात रंजन जासं, मधुबनी : कंप्यूटर साइंस में बीटेक डिग्रीधारी प्रभात रंजन की प्राथमिक, माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट तक की शिक्षा-दीक्षा सरकारी स्कूल-कॉलेज में ही हुई है। इन्होंने राजनगर प्रखंड क्षेत्र स्थित अनंत उच्च विद्यालय, कैथाही से मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से तो आइएससी की परीक्षा सीएम साइंस कॉलेज, दरभंगा से द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण किया। इसके बाद इन्होंने वीटीयू विश्वविद्यालय, कर्नाटक से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री प्राप्त किया। वे पंडौल प्रखंड के गढि़या गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वे सिगपुर की कंपनी क्विकर इंडिया प्रा.लि., बेंगलुरु में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हैं। ऐसे करें इंजीनियरिग प्रवेश परीक्षा की तैयारी : इंजीनियर बनने का सपना पाल रखने वाले छात्र-छात्राओं को ईं. प्रभात रंजन की सलाह है कि एनसीईआरटी की 12वीं कक्षा तक के फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं मैथ विषयों का गहराई से अध्ययन करें। हर हाल में दृढ़ इच्छाशक्ति एवं आत्म विश्वास तथा सब्र बनाए रखें। कठोर परिश्रम करें। सेल्फ स्टडीज पर विशेष फोकस करें। सेलेक्टिव अध्ययन नहीं बल्कि गहन अध्ययन करें। इंजीनियरिग प्रवेश परीक्षा से जुड़े प्रश्न बैंक का गहन अध्ययन करें, ताकि प्रश्नों का पैटर्न समझ में आ सके। ऐसा करने से सफलता अवश्य मिलेगी। इंजीनियरिग प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटे युवाओं को संदेश : ईं. प्रभांत रंजन इंजीनियरिग प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं को संदेश दिया है निगेटिव नहीं बल्कि हमेशा पॉजीटिव सोच रखें। पूरी लगन के साथ साइंस विषयों का गहराई से अध्ययन करें। कम से कम 5-6 घंटे प्रतिदिन नियमित पढ़ाई करें। बेसिक पुस्तकों के गहन अध्ययन पर फोकस करें। गाइड बुक्स या गेस पेपर पर ही निर्भर नहीं रहें। आत्मविश्वास बनाए रखें। पूरी लगन के साथ कठिन परिश्रम करें। प्रश्न बैंक एवं इस परीक्षा से जुड़े सेटों का लगातार अभ्यास करें। ऐसा करने से अवश्य सफलता मिलेगी।

chat bot
आपका साथी