राज्य के बाहर से आने वालों का स्कूलों में ठहराव

मधुबनी। बाहर से आने वाले व्यक्तियों को स्थानीय विद्यालय में रहने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही ऐस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 09:31 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 06:05 AM (IST)
राज्य के बाहर से आने वालों का स्कूलों में ठहराव
राज्य के बाहर से आने वालों का स्कूलों में ठहराव

मधुबनी। बाहर से आने वाले व्यक्तियों को स्थानीय विद्यालय में रहने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही ऐसे लोगों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में जिला पदाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी-एमडीएम तथा जिले के सभी बीडीओ को आवश्यक निर्देश दे दिया है। वहीं भविष्य में कोरोना के खतरे को देखते हुए शहर के दो होटलों क्लाउड नाइन व मधुयामिनी इन का चयन किया गया है। सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह व एसडीपीओ सदर कामिनी बाला ने मंगलवार को इन होटलों का जायजा लिया। साथ ही प्रबंधकों से बात की।

बाहर से आने वालों को गांव में नहीं जाने देने वालों को मिलेगी राहत

जिलेवासियों को कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोग भयभीत व सशंकित हैं। ऐसी स्थिति में बिहार से बाहर से गांव आने वाले लोगों को ग्रामीणों द्वारा कई जगहों पर घरों में प्रवेश से रोके जाने की सूचना जिला प्रशासन को मिल रही है। इस कारण डीएम ने निर्देश दिया कि वैसे व्यक्ति जो राज्य के बाहर से आ रहे हैं एवं जिन्हें अपने घरों में प्रवेश से ग्रामीणों द्वारा रोका जा रहा है, को रहने की व्यवस्था प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व बीआरपी के माध्यम से स्थानीय स्कूल में करना सुनिश्चित करें। साथ ही मध्याह्न भोजन योजना के तहत ऐसे व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें। जिले के सभी बीडीओ एवं बीईओ को उक्त व्यवस्था के लिए स्थानीय स्कूलों का चयन करने का निर्देश डीएम ने दिया है। ऐसे विद्यालयों में रहने वालों व्यक्तियों व उन्हें भोजन की व्यवस्था करने से संबंधित पंजी भी संधारित करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी