पांच छात्राओं का मार्शल आर्ट प्रशिक्षण के लिए चयन

मधुनबी। झंझारपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित पार्वती लक्ष्मी कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्राओं को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 11:03 PM (IST)
पांच छात्राओं का मार्शल आर्ट प्रशिक्षण के लिए चयन
पांच छात्राओं का मार्शल आर्ट प्रशिक्षण के लिए चयन

मधुनबी। झंझारपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित पार्वती लक्ष्मी कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्राओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्यव्यापी अभियान के अंतर्गत बालिका सुरक्षा को लेकर चल रहे सोलह दिवसीय मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पांच छात्राओं में अनुराधा कुमारी, कंचन मिश्रा, रिकी कुमारी, पूजा मोहिनी एवं रिया कुमारी का मार्शल आर्ट के जिला प्रशिक्षक गोपाल कुमार द्वारा चयन किया गया । प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षक श्री कुमार ने बताया कि पांच चयनित छात्राओं द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को आगामी पांच अप्रैल से 40 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण से छात्राओं में आत्मबल के साथ ही सुरक्षा का भावना जागृत होता है। वह कठिन परिस्थितियों में भी दुश्मनों का मुकाबला बहादुरी के साथ करने में सक्षम साबित होगी। प्रशिक्षण के दरम्यान कराटे के विभिन्न मुद्राओं के संबंध में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण शिविर के संबंध में प्लस टू के वरीय शिक्षक डॉ. अनिल ठाकुर ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से बालिकाओं में आत्मबल के साथ शारीरिक क्षमता का विकास होता है। साथ ही लड़कियां आत्मनिर्भर बनती है और भयमुक्त होकर स्वयं निर्णय लेने के काबिल बनती है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं में स्वाति कुमारी, कंचन मिश्रा, शिवानी कुमारी, फूल कुमारी, अनुराधा कुमारी, रानी खातून, निशु कुमारी, रिकी कुमारी, निशा कुमारी, गुड़िया कुमारी, चांदनी कुमारी, पूजा कुमारी मोहिनी, ज्योति कुमारी, रेणु कुमारी, पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी, राधा कुमारी, अंजली कुमारी के अलावा विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका इंदु प्रभा, डॉ. अनिल ठाकुर, डॉ. संजीव शमा, प्रेम प्रकाश, डॉ. हरेराम महतो, अमरनाथ राय, संदीप कुमार, मुकेश प्रसाद आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी