फुटबॉल टूर्नामेंट कप पर समस्तीपुर का कब्जा

मधुबनी। लखनौर प्रखंड के मदनपुर मैदान में हुई बजरंग फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित फाइनल मैच में समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी की टीम ने दरभंगा की टीम को एक गोल से पराजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:12 AM (IST)
फुटबॉल टूर्नामेंट कप पर समस्तीपुर का कब्जा
फुटबॉल टूर्नामेंट कप पर समस्तीपुर का कब्जा

मधुबनी। लखनौर प्रखंड के मदनपुर मैदान में हुई बजरंग फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित फाइनल मैच में समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी की टीम ने दरभंगा की टीम को एक गोल से पराजित किया। खेल की शुरुआत काफी रोमांचक रही। दोनों ही टीम की खेलभावना इतनी प्रबल थी कि कोई एक दूसरे को गोल ही नहीं करने दे रहा था। देखते ही देखते हॉफ ऑवर बीत गया। लोगों में यह चर्चा प्रारंभ हो गई कि कहीं मैच ट्राई न हो जाए लेकिन हाफ टाइम के बाद शाहपुर पटोरी की टीम के खिलाड़ी समीर मिर्जा ने दरभंगा की ओर एक गोल दागने में सफलता पा ली। यही वह गोल था जिसने शाहपुर पटोरी की टीम को विजय दिलाई। इस मैच के मेन ऑफ द मैच पटोरी के समीर मिर्जा को मिला। जबकि मेन ऑफ द सीरीज पटोरी के ही मुकेश कुमार ने प्राप्त किया। इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी थे जिन्होंने विजेता टीम शाहपुर पटोरी के कैप्टन रामदयाल को विजेता कप प्रदान किया। उपविजेता कप दरभंगा के कप्तान मिठू कुमार को कृष्ण कुमार झा,अमर एवं कृष्णानंद झा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। मैन ऑफ द मैच का कप गंगौली के मुखिया शंकर मिश्र एवं मैन ऑफ द सीरीज का कप उजान के मुखिया प्रमोद लाल के हाथों दिलाया गया।

chat bot
आपका साथी