बाइक चोर गिरोह के बड़े रैकेट का भंडाफोड़

मधुबनी। नगर थाना पुलिस को बाइक चोर गिरोह के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करने में का

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 11:07 PM (IST)
बाइक चोर गिरोह के बड़े रैकेट का भंडाफोड़

मधुबनी। नगर थाना पुलिस को बाइक चोर गिरोह के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करने में कामयाबी मिली है। इस गिरोह के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक भी बरामद की है। बाइक का फर्जी कागजात भी पुलिस को हाथ लगा है। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम राज मिले हैं। जिस कारण बाइक चोरी की कई घटनाओं के उछ्वेदन में पुलिस का काम आसान हो गया है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि फर्जी कागजात बनाकर चोरी की बाइक को बेचने का कार्य भी इस गिरोह के सदस्य करते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नगर थाना के सअनि नसीर अहमद पुलिस जवानों के साथ बीते 24 जून की संध्या गश्ती पर निकले थे। जैसे ही गश्ती दल मधुबनी शहर के बाटा चौक के पास पहुंचे तो नगर थाना कांड सं.-249/16 के वादी मो. जहांगीर, जिनकी बाइक कुछ दिन पहले चुरा ली गई थी, गश्ती दल के पास आकर सूचना दी कि बाइक चोरी करने वाला व्यक्ति जो सीसीटीवी के फुटेज में देखा गया था, वह अपने दो साथियों के साथ कुछ ही दूरी पर आगे संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस उक्त संदिग्ध बदमाशों की ओर रुख किया, लेकिन पुलिस को आते देख बाइक को छोड़कर तीनों बदमाश भागने लगा। लेकिन सअनि नसीर अहमद पुलिस बलों के सहयोग से दो बदमाशों को तो दबोच लिया लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर तीसरा बदमाश भाग खड़ा हुआ। पुछताछ में दबोचे गए एक व्यक्ति ने अपना नाम मो. रहमतुल्ला तथा दूसरा व्यक्ति ने अपना नाम मो. रेहान बताया। दोनों अपने को बिस्फी थाना के रथौस गांव का रहने वाला बताया। साथ ही पुलिस को यह भी जानकारी दी कि जो तीसरा व्यक्ति भाग निकला है वह भी उनके गांव का रहने वाला मो. तारिक है। मो. रहमतुल्ला के पास से मास्टर चाबी व मोबाइल भी बरामद कर जब्त कर लिया गया। पूछताछ में मो. रहमतुल्ला व मो. रेहान ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि मो. तारिक व मो. जूही ने मिलकर मधुबनी व अन्य जगहों से सैकड़ों बाइक की चोरी कर मो. मुख्तार तथा अन्य एजेंटों के माध्यम से नेपाल एवं अन्य जगहों का फर्जी कागजात बनाकर बेच दिया है। दोनों पूर्व में भी वाहन चोरी में जेल जा चुका है।

chat bot
आपका साथी