मतदान केंद्र वाले विद्यालयों का अधिकारी ने लिया जायजा, दिए कई निर्देश

मधुबनी। नामांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शुक्रवार को झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा का नामांकन खत्म हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 11:14 PM (IST)
मतदान केंद्र वाले विद्यालयों का अधिकारी ने लिया जायजा, दिए कई निर्देश
मतदान केंद्र वाले विद्यालयों का अधिकारी ने लिया जायजा, दिए कई निर्देश

मधुबनी। नामांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शुक्रवार को झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा का नामांकन खत्म हो जाएगा। झंझारपुर विधानसभा के झंझारपुर प्रखंड में पड़ने वाले वैसे विद्यालय जिसे बूथ बनाया गया है, वहां के एचएम के साथ बीडीओ कृष्णा कुमार ने मूलभूत सुविधाओं की अद्यतन स्थिति पर बैठक की। बताया गया कि प्रखंड में 88 विद्यालय हैं जहां बूथ बनाया गया है। इन 88 विद्यालयों पर बूथों की कुल संख्या 208 है। हेडमास्टर ने बीडीओ को बताया कि सभी विद्यालय में विद्युत कनेक्शन का काम पूरा हो गया है। समीक्षा के क्रम में यह स्थिति सामने आई कि पांच प्रतिशत विद्यालय ऐसा है जिसमें शौचालय की कमी है। अभिप्राय यह है कि शौचालय है, लेकिन संख्या एक है। शौचालय बनाने के लिए पीएचईडी के उपस्थित प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया और इसे चार दिनों के अंदर पूरा करने को कहा गया। पेयजल की समीक्षा में यह बात सामने आई कि 29 जगहों पर पेयजल में त्रुटि है। इसे भी पीएचईडी को तुरंत ठीक करने को कहा गया। रैंप, खाना बनाने वगैरह की स्थिति समीक्षा में संतोष जनक पाई गई। बैठक में सीओ कन्हैयालाल, थानाध्यक्ष चंद्रमणि, बीआरपी अरुण कुमार के अलावे सभी बूथ वाले विद्यालय के एचएम, विद्युत एवं पीएचईडी विभाग के कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी