चौकीदारों की टीम बनाकर रखें शराब धंधेबाजों पर नजर : डीएसपी

मधुबनी। फुलपरास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात कुमार शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 12:13 AM (IST)
चौकीदारों की टीम बनाकर रखें शराब धंधेबाजों पर नजर : डीएसपी
चौकीदारों की टीम बनाकर रखें शराब धंधेबाजों पर नजर : डीएसपी

मधुबनी। फुलपरास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात कुमार शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार की देर शाम अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी करते हुए कई दिशा-निर्देश दिए हैं। डीएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को बताया कि किसी भी जमीनी विवाद को गंभीरता से लें एवं विधिसम्मत कार्रवाई करें।थाना क्षेत्रों में चार-पांच चौकीदारों की टीम बनाकर बनाकर शराबबंदी कानून के तहत नजर रखें। लंबित कांडों का निष्पादन करने, अपराधी की धरपकड़ करने, नियमित वाहन चेकिग करने, रात्रि-दिवा गश्ती तेज करने सहित कई दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर ललन प्रसाद चौधरी, फुलपरास थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आलोक कुमार, घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, लौकही थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल, लौकहा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, खुटौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल, ललमनिया थानाध्यक्ष गुलाम सरवर, अन्धरामठ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं नरहिया ओपी प्रभारी सुनील कुमार झा उपस्थित थे। छह लीटर देसी चुलाई शराब बरामद, धंधेबाज फरार मधेपुर। भेजा थाना पुलिस ने छह लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की है। यह बरामदगी खोर-मदनपुर टोले नौलखा मुसहरी से हुआ है। हालांकि, पुलिस को देखते ही धंधेबाज भागने में सफल रहे। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई मिथिलेश पासवान ने पुलिस बलों के सहयोग से अंजाम दिया। भेजा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खोर-मदनपुर नौलखा मुसहरी में उपेंद्र महतो एवं लक्ष्मी सदाय द्वारा देसी चुलाई शराब बनाया व बेचा जा रहा है। एएसआई मिथिलेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने खोर मदनपुर टोले नौलखा मुसहरी में दोनों धंधेबाज के घर पर छापेमारी की। पुलिस बलों को देखते ही दोनों व्यक्ति भाग गया। घर की तलाशी में उपेंद्र महतो के घर से चार लीटर तथा लक्ष्मी सदाय के घर से दो लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुआ। इस बाबत दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शराबी बेटा को पिता ने किया पुलिस के हवाले पंडौल। पंडौल थाना क्षेत्र के डभारी में वृद्ध पिता ने अपने शराबी बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया। डभारी निवासी मो. हारूण ने पंडौल थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है। जिसके अनुसार आवेदक का बेटा मो. नजीर प्रतिदिन शराब पीकर आसपास के लोगों के साथ गालीगलौज व झंझट के साथ ही परिवार वालों के साथ मारपीट किया करता था। गुरुवार की देर शाम वह शराब के नशे में धुत होकर घर आया और अपनी बहु, पत्नी व बेटी सहित अन्य परिजनों को गालीगलौज देते हुए बुरी तरह मारने पीटने लगा। वृद्ध पिता सहित सबों ने समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह डंडा उठा अपने वृद्ध पिता को भी पीटने लगा। तंग आकर परिजनों ने घटना की सूचना पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शराबी को गिरफ्तार कर ले गई। उसका पंडौल पीएचसी में मेडिकल जांच कराया जिसमें शराब पीए होने की पुष्टि हुई। तदुपरांत उसके पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी