क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

मधुबनी। हरलाखी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक सुधांशु शेखर ने शुक्रवार को मधवापुर प्रखंड में क्षेत्र के दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या सुनी। सर्वप्रथम उन्होंने करहुआं गांव के शिक्षक स्व. रामकिशोर सहनी के आकस्मिक निधन पर उनके परिजन से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुये हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 03 Nov 2019 06:38 AM (IST)
क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

मधुबनी। हरलाखी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक सुधांशु शेखर ने शुक्रवार को मधवापुर प्रखंड में क्षेत्र के दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या सुनी। सर्वप्रथम उन्होंने करहुआं गांव के शिक्षक स्व. रामकिशोर सहनी के आकस्मिक निधन पर उनके परिजन से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुये हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके बाद ग्रामीणों ने धौस नदी से रहे गांव के कटाव को रोकने के लिये सुरक्षा दीवार निर्माण कराने की मांग की। विधायक श्री शेखर ने कटाव स्थल का निरीक्षण कर लोगों को इस पर पहल किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने ने सोबरौली से करहुआं घाट तक बनी मुख्यमंत्री सड़क का निरीक्षण किया इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क की घटिया निर्माण के कारण महज एक माह के अंदर क्षतिग्रस्त होने की शिकायत किया। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार सड़क निर्माण में घटिया मैटेरियल का इस्तेमाल कर निर्माण कर दिया। जिससे निर्माण के एक महीने बाद ही पीसीसी व कालीकरण क्षतिग्रस्त हो गया। जिसको लेकर संवेदक पर कार्रवाई व इसके पुन: निर्माण की मांग ग्रामीणों ने विधायक से किया। विधायक श्री शेखर ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जो भी समस्याएं सामने आई हैं। उस पर पहल के लिए संबंधित विभाग को लिखा जाएगा। सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत कर संवेदक पर कार्रवाई के लिए पहल किये जाने की बात बताई। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रामएकबाल उर्फ कारी ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि अनिल साह, भाजपा नेता उपेंद्र ठाकुर समेत अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी