मढि़या की टीम ने टी-20 कप पर जमाया कब्जा

मधुबनी। बाबू वीर कुंवर सिंह युवा मंच दतुआर के तत्वावधान में स्थानीय दतुआर गांव स्थित महामाया स्थान मैदान पर आयोजित अंतर जिला टी-20 क्रिकेट कप प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सोमवार को जयनगर मढि़या की टीम ने कलुआही की टीम को शिकस्त देकर कब पर कब्जा जमा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 12:03 AM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 12:03 AM (IST)
मढि़या की टीम ने टी-20 कप पर जमाया कब्जा
मढि़या की टीम ने टी-20 कप पर जमाया कब्जा

मधुबनी। बाबू वीर कुंवर सिंह युवा मंच दतुआर के तत्वावधान में स्थानीय दतुआर गांव स्थित महामाया स्थान मैदान पर आयोजित अंतर जिला टी-20 क्रिकेट कप प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सोमवार को जयनगर मढि़या की टीम ने कलुआही की टीम को शिकस्त देकर कब पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कलुआही की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 156 रन बनाई। जवाब में खेलने उतरी जयनगर मढि़या की टीम ने 4 विकेट शेष रहते 170 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। कलुआही टीम के कलीम को मैन ऑफ द सीरीज व मढि़या टीम के स्मिथ कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं मुकेश राणा को बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम के कप्तान विकास कुमार को मुखिया मनोज मंडल, पूर्व मुखिया विनय कृष्ण कुमार उर्फ महेश यादव, सरपंच शिव शंकर साह के हाथों उपविजेता कप प्रदान किया गया। वहीं मढि़या टीम के कप्तान प्रफुल्ल कुमार को प्रमुख कुमारी उषा, बीडीओ रतन कुमार दास, जिला पार्षद जितेंद्र कुमार भारती, करणी सेना के प्रदेश सचिव सनी सिंह के हाथों कप किया गया। इस अवसर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने दोनों टीम के प्रदर्शन को सराहा। कहा कि उपविजेता भी विजेता से कम नहीं होता। खिलाड़ियों को हमेशा खेल को खेल भावना से ही खेलनी चाहिए। खेल भी शिष्टाचार सिखाती है। वहीं बेहतर आयोजन को भी सभी ने सराहा।इस मौके पर पंसस अनिल सेन, सतीश कुमार, मुकेश सेन, शक्ति सिंह, करनी सेना के जिला संयोजक अविनाश कुमार, शंकर मेहता सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य व अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी