जलधारी चौक-रांटी पथ के उन्नयन की पहल

जिला मुख्यालय स्थित जलधारी चौक से रांटी तक की अति महत्वपूर्ण सड़क का दिन बहुरने वाले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 09:55 PM (IST)
जलधारी चौक-रांटी पथ के उन्नयन की पहल
जलधारी चौक-रांटी पथ के उन्नयन की पहल

मधुबनी। जिला मुख्यालय स्थित जलधारी चौक से रांटी तक की अति महत्वपूर्ण सड़क का दिन बहुरने वाले हैं। इस पथ के उन्नयन, मरम्मत व सुदृढ़ीकरण हेतु जिला पदाधिकारी के स्तर से ठोस पहल की गई है। जिला पदाधिकारी ने जलधारी चौक-रांटी पथ के उन्नयन, मरम्मत व सुदृढ़ीकरण के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव से अनुरोध किया है।

ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को भेजे गए पत्र में डीएम ने उल्लेख किया है कि जलधारी चौक से रांटी पथ की लंबाई दो किमी है। यह पथ अति महत्वपूर्ण है, जो काफी क्षतिग्रस्त है। यह पथ एक प्रकार से मधुबनी शहर के लिए बाइपास सड़क के रुप में उपयोग होता है। भारी वाहनों को मधुबनी शहर से भीड़भाड़ से बचकर सीधे एसएच-52 पर रांटी जाने का वैकल्पिक पथ है। यह पथ ग्रामीण कार्य प्रमंडल, मधुबनी के अंतर्गत है। पूर्व से इस पथ का क्रस्ट 5.5 मीटर चौड़ा बना हुआ है। डीएम ने इस पत्र के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव से अनुरोध किया है कि इस पथ का उन्नयन यातायात के भारी दबाव को देखते हुए एसएच की तर्ज पर विशेष परिस्थिति में विशेष विशिष्टि के अनुसार कराया जाए।

chat bot
आपका साथी