बैठक में छाया रहा फर्जी शिक्षक का मामला

बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 11:07 PM (IST)
बैठक में छाया रहा फर्जी शिक्षक का मामला
बैठक में छाया रहा फर्जी शिक्षक का मामला

मधुबनी। बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार महतो ने केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही आयुष्मान भारत योजना को प्रखंड में चालू करने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में बासोपट्टी प्रखंड में नियोजन में फर्जीवाड़ा हुआ है। फर्जी कागजात के आधार में शिक्षकों की बहाली की जा रही है। इसमें विभागीय अधिकारी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। आयुष्मान योजना का 15 जनवरी तक हीं अंतिम समय होने को लेकर कहा कि समय बीत जाने के बाद सैकड़ों लोग इस योजना की लाभ से वंचित रह जाएंगे। इस योजना को कई सदस्यों ने अविलंब शुरू करने की मांग की। अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम की प्रतिनियुक्ति कर सुविधा शुरू करने की मांग की गई। कई सदस्यों ने विद्यालय में शिक्षा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य अन्य की व्यवस्था में सुधार की मांग की। पंसस ने कहा कि प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों का नाम मिथिलाक्षर में अंकित की जाए। कई सार्वजनिक स्थल पर शौचालय एवं चापाकल बनाने की गई।

बैठक की अध्यक्षता प्रमुख उर्मिला देवी ने की। मौके पर बीडीओ मनीष कुमार ¨सह, सीडीपीओ रश्मि कुमारी, पीओ मनोज कुमार, बीएओ रातिशचंद्र झा, विधुत विभागीय जेई नीलेश कुमार सहित कई अधिकारी समेत विधायक प्रतिनिधि विमल यादव, उपप्रमुख राजकिशोर राय, वरिष्ठ मुखिया बैधनाथ ¨सह, अशोक साफी, मो.अनिसुल अंसारी, रंजू देवी, बबीता देवी, राम परिक्षण मंडल, बैंक मैनेजर इंदुभूषण कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी