पंच पद पर जीत की घोषणा के बाद भी प्रत्याशी को नहीं मिला प्रमाण पत्र

मधुबनी । तृतीय चरण में खुटौना में हुए पंचायत चुनाव के दौरान विजयी घोषित ग्राम कचहरी पंच को प्रमाण पत्र नहीं देने का एक मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:34 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:34 PM (IST)
पंच पद पर जीत की घोषणा के बाद भी प्रत्याशी को नहीं मिला प्रमाण पत्र
पंच पद पर जीत की घोषणा के बाद भी प्रत्याशी को नहीं मिला प्रमाण पत्र

मधुबनी । तृतीय चरण में खुटौना में हुए पंचायत चुनाव के दौरान विजयी घोषित ग्राम कचहरी पंच को प्रमाण पत्र नहीं देने का एक मामला सामने आया है। मतगणना के दौरान वासुदेवपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ से ग्राम कचहरी पंच प्रत्याशी धनीलाल यादव को उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी रामदुलार यादव के मुकाबले आठ मतों से विजयी घोषित करते हुए उन्हें प्रखंड कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त करने को कहा गया था। मतगणना केंद्र के बाहर खड़े उनके समर्थकों ने उनकी जीत पर उन्हें माला पहना कर अभिनंदन किया और वे खुशी-खुशी घर लौट आए। बीते 12 अक्टूबर को जब जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करने खुटौना प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो वे सकते में आ गए। निर्वाचन प्रकोष्ठ में उन्हें हारा हुआ और हारे हुए प्रत्याशी रामदुलार को जीता हुआ बताया गया। इसके पूर्व प्रखंड की खुटौना पंचायत के वार्ड एक की ग्राम कचहरी पंच प्रत्याशी सोना देवी के साथ भी ऐसा ही हुआ था। उन्हें भी मतगणना केंद्र पर एकमात्र प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी सुनैना देवी के मुकाबले 54 मतों से विजयी घोषित किया गया था, लेकिन प्रखंड कार्यालय में उन्हें उतने ही मतों से हारा हुआ बता दिया गया। सोना देवी के अनुसार उनके पास पराजित घोषित प्रतिद्वंद्वी द्वारा चुनाव हारने की बात की रिकार्डिंग भी उपलब्ध है। सोना देवी की तरह धनिलाल यादव ने भी मतगणना केंद्र पर की गई घोषणा के विपरीत पराजित प्रत्याशी को विजयी होने का प्रमाणपत्र दिए जाने को अन्याय और धांधली करार देते हुए डीएम तथा राज्य निर्वाचन आयोग से फरियाद करने का निर्णय किया है। प्रत्याशी के दावे अपनी जगह हैं, लेकिन इस प्रकार की शिकायतों से पंचायत चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी