विद्युत पावर सब स्टेशन बनकर तैयार, नौ पंचायतों को मिलेगी निर्बाध बिजली

मधुबनी। नाहर भगवतीपुर में विद्युत विभाग का पावर सब स्टेशन बनकर तैयार हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:36 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:13 AM (IST)
विद्युत पावर सब स्टेशन बनकर तैयार, 
नौ पंचायतों को मिलेगी निर्बाध बिजली
विद्युत पावर सब स्टेशन बनकर तैयार, नौ पंचायतों को मिलेगी निर्बाध बिजली

मधुबनी। नाहर भगवतीपुर में विद्युत विभाग का पावर सब स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। अगले माह इसका उद्घाटन हो सकता है। पिछले वर्ष महाशिवरात्रि के दिन स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ ने नाहर उच्च विद्यालय परिसर के उत्तर पावर सब स्टेशन का शिलान्यास किया गया था। उक्त पावर सब स्टेशन से प्रखंड की नौ पंचायत के गांव लाभान्वित होंगे।

कनीय विद्युत अभियंता राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पावर सब स्टेशन के चालू हो जाने के बाद मनीगाछी फीडर तथा लोहट फीडर से भार कम हो जाएगा। दर्जनों गांव नाहर भगवतीपुर पावर सब स्टेशन से जुड़ जाएंगे। इस पावर सब स्टेशन की छमता 2 गुणा 10 एमवी है। सरिसब पाही के कनीय विद्युत अभियंता धर्मेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि नाहर भगवतीपुर पावर सबस्टेशन अंतर्गत भगवतीपुर, बिरौल, सलेमपुर, उदयपुर बिठुआर, भौर, संकोर्थू, सरिसब पाही पूर्वी, सरिसब पाही पश्चिमी पंचायत तथा मेघौल पंचायत के कुछ गांव जुड़ेंगे। इन पंचायतों के लगभग 10-12 हजार उपभोक्ता इस पावर सब स्टेशन का लाभ उठा पाएंगे। एलएनटी कंपनी के द्वारा उक्त परियोजना का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। जेईई धर्मेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि सरिसब, पाही, बिट्ठो,नवटोल, गंगौली, बटुरी तथा कल्याणपुर पांच दिन पूर्व तक दरभंगा जिला के मनिगाछी फीडर से जुड़े हुए थे। मगर, लगातार बारिश के कारण 11 हजार के केबल में समस्या आने लगी थी। इस कारण उक्त गांवों को फिलहाल उगना फीडर से जोड़ दिया गया है। जैसे ही नाहर भगवतीपुर पावर सबस्टेशन चालू होगा इसे तथा लोहट फीडर से जुड़े आधा दर्जन पंचायतों को नए पावर सब स्टेशन से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने संभावना जताई कि संभवत: 15 अगस्त तक इस नए पावर सब स्टेशन को शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी