कलुआही में एक हजार राशन कार्ड रद करने की कवायद

मधुबनी । एक ही नाम से दो जगहों पर सरकारी राशन लेने वालों के लिए बुरी खबर है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 11:19 PM (IST)
कलुआही में एक हजार राशन कार्ड रद करने की कवायद
कलुआही में एक हजार राशन कार्ड रद करने की कवायद

मधुबनी । एक ही नाम से दो जगहों पर सरकारी राशन लेने वालों के लिए बुरी खबर है। आने वाले कुछ महीनों में इनकी मुश्किलें बढ़ जाएगी। सरकारी तंत्र ने अब ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित कर लिया है जिससे अब योजना का दोहरा लाभ नहीं लिया जा सकेगा। कलुआही के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमर शर्मा ने बताया कि पंचायतवार जविप्र विक्रेता को ऐसे लाभुकों की सूची उपलब्ध कराई जा रही है जिनका नाम बिहार से बाहर अन्य राज्य के राशन कार्ड में भी शामिल है। डीलरों से वैसे राशनकार्ड को चिन्हित कर हां या नहीं में जवाब मांगा जा रहा है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। एमओ ने बताया कि अब एक नाम का व्यक्ति दो जगह से सरकारी राशन नहीं ले सकता है। जांच के बाद एक जगह से वैसे राशनकार्ड को अब बंद कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार कलुआही प्रखंड में अब तक करीब ऐसे एक हजार राशन कार्ड को चिन्हित किया गया है। जिसके सदस्यों का नाम बिहार के बाहर अन्य राज्य के राशन कार्ड में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यहां ऐसे राशन कार्डों की संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना है। जिससे सरकारी तंत्र का लाभ लेने वालों के बीच हड़कम्प मचेगा। साथ ही खाद्य सुरक्षा योजना 2013 के तहत लाभ ले रहे राशन कार्डधारियों के बीच अपात्रों की संख्या भी हजारों में होने की बात बताई जा रही है। मधुबनी सदर के एसडीओ ने ऐसे अपात्रों को एक अवसर देते हुए स्वयं राशन कार्ड बंद कराने के लिए आदेश जारी किया है। विभागीय निर्देश पर अपात्रों का मानक निर्धारित करते हुए आगामी 27 मई तक राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा है।

---------------

chat bot
आपका साथी