39 बोतल शराब लदी बाइक जब्त, एक धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी। मधवापुर थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम गश्ती के दौरान जानकी नगर गांव के पास 39 बोतल श

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:44 PM (IST)
39 बोतल शराब लदी बाइक जब्त, एक धंधेबाज गिरफ्तार
39 बोतल शराब लदी बाइक जब्त, एक धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी। मधवापुर थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम गश्ती के दौरान जानकी नगर गांव के पास 39 बोतल शराब लदी बाइक समेत एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। पकड़े गए धंधेबाज की पहचान सीतामढ़ी जिला के चोरौत गांव निवासी प्रदीप कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष गया सिंह ने बताया कि पुलिस की संध्या गश्ती के दौरान जानकीनगर-ब्रह्मपुरी सड़क में जानकीनगर गांव के पास ब्रह्मपुरी गांव की ओर से एक युवक बाइक लेकर आ रहा था। पुलिस गाड़ी को देख युवक बाइक छोड़ भागने लगा। पुलिस ने खदेड़ कर युवक को पकड़ा। जांच के दौरान बाइक लदी बोरी से नेपाल निर्मित सौंपी नामक 300 एमएल के 24 बोतल देसी एवं 180 एमएल के 15 बोतल विदेशी शराब जब्त किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज के खिलाफ थाने में मद्य निषेध कानून के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। एसआई रामनरेश प्रसाद के नेतृत्व में गश्ती दल में एएसआई विलट पासवान, लालबाबू पासवान समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे। शराब मामले में फरार महिला गिरफ्तार हरलाखी। थाना पुलिस ने पूर्व के शराब मामले में फरार नामजद महिला आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला की पहचान थाना क्षेत्र के फुलहर गांव निवासी पूनम देवी के रूप में हुई है। इस बावत थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि आरोपी एक माह पूर्व शराब बेचते हुए पाई गई थी। छापेमारी के दिन से ही महिला फरार चल रही थी। जिसे उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए न्यायालय भेज दिया गया है। 55 बोतल नेपाली शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार लौकही। अंधरामठ थाना पुलिस ने 55 बोतल नेपाली देसी शराब एवं एक बाइक सहित एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान बरूआर चौक से 55 बोतल नेपाली देसी शराब मामाश्री के साथ एक बाइक सहित धंधेबाज को पकड़ा गया। बाइक हीरो होंडा जिसका नंबर बीआर32एफ-4433 है एवं गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कलुआही गांव निवासी लक्ष्मण कुमार साह के रूप में की गई है। इस संबंध में थाना में कांड दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी