अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट बने बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र

मधुबनी। जिले में बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही है। यही कारण है कि ग्राहक सेवा केंद्र अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 06:45 AM (IST)
अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट बने बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र
अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट बने बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र

मधुबनी। जिले में बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही है। यही कारण है कि ग्राहक सेवा केंद्र अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट रहता है। जिले में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों से लूट की करीब आधा दर्जन घटना जिले में घट चुकी है। बेनीपट्टी व अंधराठाढ़ी में इस तरह की वारदात हो चुकी है।

अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के साथ लूट की घटना घट चुकी है। मई 2018 में सीएसपी केंद्र संचालक मदना गांव के मुकेश साह से अपराधियों ने 75 रुपये लूट लिया था। बाद में इस कांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। रुद्रपुर थाना क्षेत्र के हरना गांव के सीएसपी संचालक सीतारमण झा के साथ भी लूट की दो घटनाएं हो चुकी हैं। पहली बार 6 अगस्त 2018 को तीन अपराधियों ने उनसे 1.16 लाख रुपये लूट लिया था। इस मामले में एक आरोपित को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। दूसरी बार तीन अपराधियों ने उनसे एक लाख रुपये लूट लिया था। सीएसपी संचालक सीतारमण झा कहते हैं कि पुलिस दो अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि लूटी गई राशि पुलिस बरामद नहीं कर सकी है।

बेनीपट्टी मुख्य बाजार के कालिका स्थान के पास स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर दस माह पहले 06 नवंबर 2018 को दो अपराधियों ने दिनदहाड़े 5.92 लाख रुपये लूट लिया था। इस घटना में केंद्र के दो कर्मी चंद्रमोहन कुमार, धर्मेद्र कुमार एवं चाय दुकानदार गोपाल कामत को गोली मारकर जख्मी भी कर दिया था। लेकिन इस कांड को अंजाम देने वाला अपराधी अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। लूटी गई राशि बरामद करने में भी पुलिस नाकाम रही है। इस ग्राहक सेवा केंद्र में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं हैं। जबकि प्रतिदिन 400 से 500 ग्राहक इस ग्राहक सेवा केंद्र में पहुंच रहे हैं। सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है लेकिन लूट कांड की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। बेनीपट्टी के एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि इस लूट कांड में दो अपराधी की पहचान कर ली गई है। कुर्की-जब्ती वारंट भी न्यायालय से प्राप्त हो गया है।

chat bot
आपका साथी