सीएम आगमन के घंटों पूर्व सिमरी पहुंच चुके थे नेता-कार्यकर्ता

मधुबनी जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर सिमरी गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगवानी में जदयू नेताओं कार्यकर्ताओं सीएम के आगमन से घंटों पूर्व सिमरी पहुंच चुके थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 11:10 PM (IST)
सीएम आगमन के घंटों पूर्व सिमरी पहुंच चुके थे नेता-कार्यकर्ता
सीएम आगमन के घंटों पूर्व सिमरी पहुंच चुके थे नेता-कार्यकर्ता

मधुबनी : जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर सिमरी गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगवानी में जदयू नेताओं, कार्यकर्ताओं सीएम के आगमन से घंटों पूर्व सिमरी पहुंच चुके थे। सीएम का हेलीपैड से चलकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले मार्ग में करीब सौ मीटर की दूरी में एक ओर मधुबनी पेंटिग, पाग, दोपटा, फुल-माला और आवेदन लिए जदयू नेताओं, कार्यकर्ताओं आसमान में सीएम का हेलीकॉप्टर देखते खुशी की लहर दौर पड़ी। निर्धारित समय पर सीएम का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरने के बाद सीएम भीड़ के अभिनंदन को स्वीकार किया। इसके बाद जदयू नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिलकर विभिन्न विभाग के स्टॉल का निरीक्षण करते हुए नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन की ओर बढ़ गए। सीएम की आगवानी में जिला जदयू अध्यक्ष अब्दुल कैयुम, जटाशंकर झा, प्रकाशचन्द्र झा, फुलदेव यादव, विक्रमशीला देवी, गुलाब साह, प्रो. संजीव कुमार झा, टिकू कसेरा, मोस्तकीम राईन, अमित सिंह, रंजीत झा, सीताराम यादव, रमण कुमार, प्रफुल ठाकुर, रंधीर खन्ना सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी