ईंट की दीवार खड़ी कर सड़क की बंद

नगर पंचायत के वार्ड 16 बेलाराही गांव में बन रहे पीसीसी सड़क को अंतिम छोर पर ईंट की दीवार देकर सड़क बंद कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jan 2018 12:09 AM (IST) Updated:Wed, 31 Jan 2018 01:46 AM (IST)
ईंट की दीवार खड़ी कर सड़क की बंद
ईंट की दीवार खड़ी कर सड़क की बंद

मधुबनी। नगर पंचायत के वार्ड 16 बेलाराही गांव में बन रहे पीसीसी सड़क को अंतिम छोर पर ईंट की दीवार देकर सड़क बंद कर दिया गया है। इससे बन रहे संपर्क का पहुंच मुख्य पथ तक नहीं हो सका है। बंद करने के लिए बनाई गई दीवार पर बंदकर्ता ने एक नोटिस चस्पा दी है जिस पर लिखा है कि सरकारी जमीन को खाली नहीं करने की वजह से निजी जमीन पर सड़क अवरुद्ध किया गया है। इस सड़क पर दीवार खड़ी करने का काम बेलाराही गांव निवासी प्रेमकांत दास सहित अन्य के द्वारा किया गया है। दीवार खड़ी करने की लिखित सूचना प्रेमकांन्त दास, राजकिशोर वर्मा, रमाकान्त लाल दास, प्रफुल्ल कुमार दास, सतीशचन्द्र, तपन कुमार, समीर रंजन, सुशील कुमार मंडल, मोहन मंडल आदि ने सीओ झंझारपुर को दी है। इसमें बताया है कि वार्ड 16 में गली नली योजना से नगर पंचायत द्वारा योगेन्द्र राय के घर से उत्तीमलाल राय घर होते हुए बब्बर दास के दरवाजे तक छह लाख चौहत्तर हजार की राशि से बन रही सड़क में कतिपय लोगों द्वारा सरकारी जमीन अतिक्रमित किया गया है। जिसे खाली नहीं कराया जा रहा है। मजबूरन उक्त अतिक्रमण के खिलाफ रास्ता बंद करने का निर्णय लिया गया है। आवेदन में अनुरोध किया गया है कि सरकारी जमीन को अविलम्ब अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। निर्माण स्थल पर मौजूद प्रेमकांत दास ने कहा कि सड़क आठ फीट की चौड़ाई में बनाई जानी थी। अधिकांश जगह आठ फीट की चौड़ाई में सड़क बनी है, लेकिन इसमें एक दो जगहों पर सड़क की चौड़ाई कम की गई है जबकि वहां सरकारी जमीन उपलब्ध है तथा लोगों ने उसे कब्जा रखा है। सड़क की चौंड़ाई कम होने के कारण सड़क पर चार चक्का आने में दिक्कत होगी। इसलिए प्रशासन पहले अतिक्रमण खाली करावे तब इसे वे अपनी निजी जमीन होकर मुख्य पथ तक रास्ता जाने देंगे। नगर पंचायत के जेई दीपक कुमार ने उपर्युक्त तथ्यों की पुष्टि की और कहा कि निजी जमीन में 15 से 18 फीट सड़क बनाकर मुख्य पथ में जोड़ना था जिसे अतिक्रमण खाली करने का आरोप लगाकर निजी भूस्वामियों ने दीवार खड़ी की है। दीवार खड़ी करने के कारण टोला से निकलने का रास्ता ही बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि नपं प्रशासन सीओ से इस मामले में अविलंब हस्तक्षेप का आग्रह पत्र भेजेगा।

chat bot
आपका साथी