निदेशक मंडल चुनाव को मतदान, मतगणना आज

जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, मधुबनी के निदेशक मंडल के चुनाव हेतु सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jan 2018 02:02 AM (IST)
निदेशक मंडल चुनाव को मतदान, मतगणना आज
निदेशक मंडल चुनाव को मतदान, मतगणना आज

मधुबनी। जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, मधुबनी के निदेशक मंडल के चुनाव हेतु सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस चुनाव को लेकर 18 जनवरी गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद गुरुवार को ही मतगणना की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली जाएगी। सदर एसडीओ, मधुबनी के न्यायालय कक्ष को ही मतदान एवं मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतदान केन्द्र की बैरिके¨टग कर दी गई है। मतदान केन्द्र के दो सौ मीटर की परिधि में दंप्रसं की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू कर दिया गया है। मतदान पूर्वाह्न सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक कराया जाएगा। मतदान एवं मतगणना केन्द्र की सुरक्षा तथा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान व मतगणना संपन्न कराने हेतु दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस बल आदि की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। मतगणना परिणाम के बाद विजयी जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस चुनाव में कुल 411 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में कुल 28 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैँ। इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला गुरूवार को ही मतदाताओं द्वारा कर दी जाएगी। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जहां सीधा मुकाबला है वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए बहुकोणीय मुकाबला है। अध्यक्ष पद के लिए महज दो ही उम्मीदवार ब्रह्मानंद यादव एवं सुजन कांत ठाकुर चुनाव मैदान में हैं। हालांकि अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष नवेन्द्र झा ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन इनके जिम्मे 40,77, 500 रुपये अधिभार लंबित रहने के कारण निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ सुनील कुमार ¨सह ने इनका नामांकन रद कर दिया। जिस कारण अब जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, मधुबनी के निदेशक मंडल के अध्यक्ष पद हेतु महज दो उम्मीदवार ब्रह्मानंद यादव(फुलपरास पंचायत पैक्स, फुलपरास) एवं सुजनकांत ठाकुर (सुगौना दक्षिण पंचायत पैक्स, राजनगर) ही चुनाव मैदान में रह गए हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु विश्वजीत कुमार ¨सह (शंभुआर पंचायत पैक्स, रहिका), हर्ष नारायण ठाकुर (सिसवार पंचायत पैक्स, पुलपरास), राम बहादुर यादव (सुदैरतौली पंचायत पैक्स, घोघरडीहा), महेश प्रसाद यादव (महेशवाड़ा पंचायत पैक्स, बाबूबरही), श्रीष्ठ नारायण मिश्र (हरिपुर दक्षिण पंचायत पैक्स, कलुआही), अर¨वद नारायण चौधरी (नवानी पंचायत पैक्स, झंझारपुर) तथा ललित नारायण ¨सह (नगवास पंचायत पैक्स, बेनीपट्टी) अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न कोटि के निदेशक पद हेतु कुल 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैँ। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उक्त चुनाव को लेकर कुल 34 नामांकन प्राप्त हुआ था। इसमें से जहां अध्यक्ष पद हेतु एक अभ्यर्थी का नामांकन रद हो गया वहीं एक अभ्यर्थी ने निदेशक पद से अपना नामांकन वापस ले लिया। जबकि विभिन्न कोटि से निदेशक पद हेतु चार अभ्यर्थी निर्विरोध चुने गए। इस प्रकार अब कुल 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।

इनके किस्मत का भी फैसला आज :

निदेशक-सामान्य के एक पद के विरूद्ध कुल पांच अभ्यर्थियों आशीष कुमार चौधरी, शौकत अली, नवेन्द्र झा, चन्द्रकांत मिश्र एवं रामेश्वर यादव, निदेशक-सामान्य महिला के एक पद हेतु दो अभ्यर्थियों अंबिका देवी एवं पूनम देवी, निदेशक अनुसूचित जाति-सामान्य के एक पद के विरूद्ध चार अभ्यर्थियों हीरालाल दास, रामचन्द्र मंडल, हेमनाथ पासवान एवं रमेश पासवान, निदेशक-अति पिछड़ा वर्ग सामान्य के एक पद हेतु तीन अभ्यर्थियों किशोरी साह, हरिमोहन चौधरी तथा अनिल कुमार सहनी तथा निदेशक पिछड़ा वर्ग सामान्य के एक पद के विरूद्ध पांच अभ्यर्थियों किशोरी प्रसाद कुशवाहा, देव कुमार यादव, शिवशंकर यादव, राम परीक्षण यादव एवं सुनील कुमार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। इन अभ्यर्थियों की भी किस्मत का फैसला गुरुवार को ही मतदाताओं द्वारा कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी