'बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुंगेर व समस्तीपुर के बीच होता प्री-क्वार्टर फाइनल मैचजागरण'

बिहार राज्य सीनियर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Aug 2022 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 19 Aug 2022 04:00 AM (IST)
'बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुंगेर व समस्तीपुर के बीच होता  प्री-क्वार्टर फाइनल मैचजागरण'
'बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुंगेर व समस्तीपुर के बीच होता प्री-क्वार्टर फाइनल मैचजागरण'

'बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुंगेर व समस्तीपुर के बीच होता प्री-क्वार्टर फाइनल मैचजागरण'

बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम मधुबनी : बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे दिन पुरुष एकल मैच में मुंगेर के संटू कुमार ने द्वितीय वरीयता प्राप्त समस्तीपुर के आकाश ठाकुर को तीसरे राउंड के मुकाबले में 21-17, 16-21, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं महिला एकल के पहले राउंड के मुकाबले में मधुबनी की रितिका गुप्ता को नवादा की काव्या कुमारी ने 21-3, 21-9 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। मधुबनी की कल्याणी कुमारी को नालंदा की सुगंधा कुमारी और पटना की सिमरन सिंह को शिखा शर्मा के विरुद्ध वाकओवर मिला और तीनोंं ने भी दूसरे राउंड में प्रवेश किया। वहीं सहरसा की शाहीन अख्तर ने पटना की सारा कौशर को 22-20, 13-21, 21-18 से हराया। पटना के तबरेज ने वैशाली के तुषार कुमार सेतु को सीधे सेटों में 21-16, 21-18 से हराया। वहीं पुरूष एकल के शेष मैचों में मुंगेर के पयोद पुष्कर, मुज़फ़्फ़रपुर के अमृत राज, वैशाली के मनीष कुमार, पूर्णिया के समीर राज, मुजफरपुर के यश वर्धन, दरभंगा के हर्षमणि सिंह ने तीसरे राउंड के मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। महिला एकल में बेगुसराय की वैश्वि भूषण ने सहरसा की कशिश राज को 21-03, 21-02 से और मधुबनी की रिया कुमारी ने सुपौल की सिदरा फातिमा को 21-06, 21-12 के सीधे सेटों में हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। महिला एकल के अन्य मैचों में कैमूर की फिजा हुसैन ने गया कि सिद्धि गुप्ता को, खगड़िया की जसिका रानी ने गया कि सुकृति प्रिया को, समस्तीपुर की आंशिका आर्या ने मधुबनी की स्वाति शिखा से मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। पुरुष युगल के मुकाबले में सहरसा के पावन कुमार और जीशान आलम को पटना के देवेश कुमार और मुकुल वर्मा के विरुद्ध वॉकओवर मिला और वे अगले अगले राउंड में प्रवेश कर गए। दरभंगा के हर्षमणि सिंह और मजिद नबी ने पहला सेट हारने के बाद समस्तीपुर के आदित्य कुमार चौधरी और रिशव राज को 3 सेट के कड़े मुकाबले में 20-22, 21-16, 23-21 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। वहीं मुजफरपुर के अमृत राज और पटना के आर्यन प्रताप की जोड़ी ने पूर्णिया के अभिराज और वैशाली के विनीत को सीधे सेटों में 21-17, 21-19 से हराया। जबकि वैशाली के सत्यम प्रकाश और तुषार कुमार सेतु की जोड़ी ने भागलपुर के शिवम जैन और सन्नी सत्यार्थी की जोड़ी को 21-13, 21-16 के सीधे सेटों में हराया। ---------------------------------------------

chat bot
आपका साथी