लोजपा प्रत्याशी के नामांकन के बाद हुई सभा, वोट की अपील

मधुबनी। लौकहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से लोजपा उम्मीदवार प्रमोद कुमार प्रियदर्शी ने अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी गणेश कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मंगलवार को सिसवा बरही गांव में जनसभा का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:10 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:14 AM (IST)
लोजपा प्रत्याशी के नामांकन के बाद हुई सभा, वोट की अपील
लोजपा प्रत्याशी के नामांकन के बाद हुई सभा, वोट की अपील

मधुबनी। लौकहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से लोजपा उम्मीदवार प्रमोद कुमार प्रियदर्शी ने अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी गणेश कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मंगलवार को सिसवा बरही गांव में जनसभा का आयोजन किया। प्रखंड प्रमुख रूपेश कुमार चांद की अध्यक्षता एवं लौकही लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज पासवान के संचालन में सभा का आयोजन किया गया।सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद सह फुलपरास लोजपा प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बिहार फ‌र्स्ट बिहारी फ‌र्स्ट हमलोगों का नारा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करने और आगे बढ़ाने के लिए सभी लोग एकजुट होकर मतदान करें। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की सराहना करते हुए बिहार में सरकार बनाने के लिए लोजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया गया।वक्ताओं ने कहा कि लौकहा विधानसभा को महागठबंधन और एनडीए गठबंधन ने बंधक लगाने का काम किया है, जिसे लोग मतदान से जवाब देंगे। महागठबंधन के राजद उम्मीदवार और एनडीए गठबंधन के जदयू उम्मीदवार को बाहरी बताया। सभा को प्रत्याशी प्रमोद कुमार प्रियदर्शी, रामाशीष यादव, रामदयाल यादव, महेंद्र महतों, सकलदेव मंडल, बाबाजी साह, विक्रमलाल साह, चनरदेव मंडल, विश्वनाथ साह, गंगा प्रसाद यादव, मुखिया संतोष कुमार सिंह, संतोष पासवान, संजय रजक, सोहन पासवान, लालबाबु साहू, अंजेश यादव, मोतीलाल आजाद आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी