आक्रोशित शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना कार्यालय में जड़ा ताला

मधुबनी। जिला स्थापना कार्यालय (शिक्षा) के समक्ष बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना दिया। शिक्षक चार सूत्री मांग पर कार्रवाई करने की बात कही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 11:35 PM (IST)
आक्रोशित शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना कार्यालय में जड़ा ताला
आक्रोशित शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना कार्यालय में जड़ा ताला

मधुबनी। जिला स्थापना कार्यालय (शिक्षा) के समक्ष बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना दिया। शिक्षक चार सूत्री मांग पर कार्रवाई करने की बात कही। डीपीओ स्थापना के कार्यालय में नहीं आने से आक्रोशित शिक्षकों ने कार्यालय कर्मी को बाहर निकाल कर कार्यालय में ताला जड़ दिया। कहा, जब तक हमारी मांगे मान नहीं ली जाती तालाबंदी रहेगी। संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार कामत ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के अनुसार उनलोगों को वेतन नहीं मिल रहा है। आदेश में कहा गया था कि डीपीई प्रशिक्षित शिक्षकों को उतीर्णता की तिथि से प्रशिक्षित वेतन दिया जाय। जबिक स्थापना डीपीओ 13 नवंबर 19 में ग्रेड कार्ड पर अंकित तिथि से प्रशिक्षित वेतन देने का आदेश दिया है। यह न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है। कहा कि ग्रेड कार्ड पर प्रमाणपत्र निर्गत होने की तिथि अंकित है। वहीं इग्नू द्वारा सूचना के अधिकार के तहत लिए गए पत्र में परीक्षाफल प्रकाशन तिथि का उल्लेख किया गया है। इसलिए हम शिक्षकों को न्यायलय आदेश के तहत वेतन भुगतान डीपीओ स्थापना करें। इस अवसर पर अवधेश कुमार झा, राजन चैाधरी, लीलाधर पासवान, सुरेश कुमार यादव, राकेश चौधरी, प्रेमचंद्र प्रसाद, मो. नूरे आलम, सुनील पासवान, प्रकाश कुमार सुमन, रामदेव पासवान, मनोज कुमार यादव, नीलम कुमारी, भारती कुमारी, रूबी देवी, शैली कुमारी, सुलेखा कुमारी, रिकू कुमारी समेत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी