मधुबनी से अररिया के लिए पैदल चल पड़े 50 छात्र

मधुबनी। बेंगलूरु से विशेष ट्रेन से मधुबनी रेलवे स्टेशन पहुंचे 50 मदरसा के छात्र गृह जिला अररिया के लिए पैदल ही चल पड़े।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 11:54 PM (IST)
मधुबनी से अररिया के लिए पैदल चल पड़े 50 छात्र
मधुबनी से अररिया के लिए पैदल चल पड़े 50 छात्र

मधुबनी। बेंगलूरु से विशेष ट्रेन से मधुबनी रेलवे स्टेशन पहुंचे 50 मदरसा के छात्र गृह जिला अररिया के लिए पैदल ही चल पड़े। मधुबनी से करीब दस किलोमीटर महिनाथपुर स्थित पैदल पहुंचने पर स्थानीय अनिल मंडल के हस्तक्षेप से करीब चार घंटा बाद शाम सात बजे जिला प्रशासन ने अररिया के लिए बस मुहैया कराई गई।

अररिया के इकबाल अहमद ने बताया कि 50 मदरसा के छात्रों के साथ दरभंगा तक का टिकट लेकर चले थे। दरभंगा स्टेशन पहुंचने पर उन्हें ट्रेन से नहीं उतरने दिया। ट्रेन मधुबनी पहुंचने पर प्रशासन द्वारा हम सभी लोगों को स्थानीय जेएन कॉलेज लाया गया। कॉलेज में हजारों लोगों की भीड़ में रहने से बेहतर पैदल घर अररिया निकल जाना उचित समझा। वहां से पैदल निकल पड़े। उन्होंने बताया कि जेएन कॉलेज में रहने और खाने-पीने की व्यवस्था नहीं थी। दो दिनों से सभी लोग भूखे हैं। उन्होंने बताया कि जेएन कॉलेज से निकलने पर वहां तैनात पुलिस द्वारा नहीं रोका गया।

chat bot
आपका साथी