मकसूदा वार्ड 15 के 205 परिवारों को मिलेगा स्वच्छ जल

रहिका प्रखंड की मकसूदा पंचायत का वार्ड 15 स्वच्छ जल आपूर्ति वाला पहला वार्ड बना।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 09:53 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 09:53 PM (IST)
मकसूदा वार्ड 15  के 205 परिवारों को मिलेगा स्वच्छ जल
मकसूदा वार्ड 15 के 205 परिवारों को मिलेगा स्वच्छ जल

मधुबनी। रहिका प्रखंड की मकसूदा पंचायत का वार्ड 15 स्वच्छ जल आपूर्ति वाला पहला वार्ड बना। यहां जल मीनार का उद्घाटन जिला अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, डीडीसी अजय कुमार ¨सह , प्रशिक्षु आइएस कुमार गौरव , बीडीओ संजय कुमार दास, मुखिया बदरुल होड़ा बदर ने सामूहिक रूप से किया। उद्घाटन से पहले पंचायत के मुखिया ने सभी आगत अतिथियों का पाग दोपटा व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। जिसके बाद जिला अधिकारी ने पांच ह•ार क्षमता वाले जल मीनार का मोटर बटन दबा कर चालू किया। इस दौरान डीएम जल योजना से मिलने वाले सुविधा व स्वच्छता पर अधिकारी से जानकारी लेते रहे। जानकारी के अनुसार वार्ड के 205 परिवारों को स्वच्छ जल मिलेगा। स्वच्छ नल लाभार्थियों को इसके लिए तीस रुपया प्रत्येक माह देना होगा। मौके पर डीएम ने योजना से लगाए गए नल को घर घर जाकर व चालू कर जांच की। कहा कि विश्व भर में 80 फीसदी से अधिक बीमारियों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रदूषित पानी का ही हाथ होता है। इस मौके पर सीओ शशि रंजन, पंसस मो रब्बानी, वार्ड स्द्स्या शोभा देवी, सेवक सुभक लाल मोती समेत पवन ठाकुर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी