पांच विधानसभाओं के लिए 18 नामांकन, लौकहा का तीसरे दिन भी नहीं खुला खाता

मधुबनी। विधानसभा चुनाव के द्वितीय व तृतीय चरण का नामांकन जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 05:09 AM (IST)
पांच विधानसभाओं के लिए 18 नामांकन, लौकहा का तीसरे दिन भी नहीं खुला खाता
पांच विधानसभाओं के लिए 18 नामांकन, लौकहा का तीसरे दिन भी नहीं खुला खाता

मधुबनी। विधानसभा चुनाव के द्वितीय व तृतीय चरण का नामांकन जारी है। शुक्रवार को कुल पांच विधानसभाओं के लिए कुल 18 नामांकन हुए। जबकि, पांच विधानसभाओं में एक भी नामांकन नहीं हुआ। मधुबनी विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी अरविद पूर्वे ने नामांकन किया। सजद डी से अमानुल्लाह खान, शिवसेना से शंकर महासेठ व प्लूरर्स प्रत्याशी मधुबाला गिरि ने नामांकन किया। वहीं, झंझारपुर विधानसभा के लिए वंदना देवी, अब्दूल इरफान, लक्ष्मण प्रसाद यादव ने निर्दलीय नामांकन किया। जाप से सदानंद सुमन, जनहित किसान पार्टी से रामचंद्र राय, अखिल भारतीय मिथिला पार्टी से वैदेहीकांत शरण, जनमत पार्टी से ओमप्रकाश पोद्दार ने नामांकन किया। राजनगर विधानसभा के लिए महागठबंधन प्रत्याशी राजद के पूर्व विधायक रामावतार पासवान ने नामांकन किया। इसके अलावा भारतीय चेतना पार्टी के गोपाल चौपाल, वोटर पार्टी इंटरनेशनल के राजाराम चौपाल एवं राकेश कुमार धनिकार ने निर्दलीय नामांकन किया। बेनीपट्टी विधानसभा के लिए मिथिलेश चंद्र झा ने निर्दलीय नामांकन किया। फुलपरास विधानसभा के लिए शिवसेना प्रत्याशी संजय कुमार सिंह एवं पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी रत्नेश कुमार साहु ने नामांकन किया। जबकि, लौकहा, खजौली, बिस्फी, बाबूबरही व हरलाखी विधानसभाओं के लिए शुक्रवार को एक भी नामांकन दर्ज नहीं किया गया।

-----------------

चार विधानसभाओं के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन : जिले के चार विधानसभाओं के लिए नामांकन का शुक्रवार आखिरी दिन होगा। इन चार विधानसभाओं के लिए दूसरे चरण में तीन नवंबर को मतदान होना है। ये चार विधानसभाएं हैं मधुबनी, झंझारपुर, राजनगर व फुलपरास। इन विधानसभाओं में एनडीए व महागठबंधन प्रत्याशियों समेत कई अन्य लोगों ने भी अपना नामांकन दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी