तम्बाकू से तबाह हो चुका है कई परिवार

मधुबनी। तंबाकू व इससे निर्मित वस्तुओं का सेवन न जाने कितने घरों को उजाड़ चुका है। कैंसर जैसे जानलेवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 01:57 AM (IST)
तम्बाकू से तबाह हो चुका है कई परिवार
तम्बाकू से तबाह हो चुका है कई परिवार

मधुबनी। तंबाकू व इससे निर्मित वस्तुओं का सेवन न जाने कितने घरों को उजाड़ चुका है। कैंसर जैसे जानलेवा रोग के गिरफ्त में बड़ी संख्या में इसका सेवन करने वाले कराह रहे हैं। तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट, पान मसाला जैसी वस्तुओं के आदि हो चुके लोगों पर हृदय रोग, गैस्टिक, फेंफड़ा रोग सहित अन्य रोगों का खतरा मंडरा रहा है। इसके सेवन पर रोकथाम संबंधी प्रचार-प्रसार की अवहेलना करते हुए इन वस्तुओं की बढ़ती बिक्री से स्पष्ट हो जाता है कि इसका सेवन करने वालों की संख्या कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। जो स्वस्थ समाज की परिकल्पना को ठेस पहुंचा रहा है। समय रहते इसके सेवन से तौबा नहीं करने पर इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। युवाओं को इन वस्तुओं से दूर रखने के हरेक संभव उपायों पर गौर करना होगा। स्वस्थ रहने के लिए तम्बाकू व इससे बने वस्तुओं से दूर रहना ही बेहतर विकल्प होगा।

----------------

'धूम्रपान से गला, मसूड़ा व फेंफड़ा रोग का खतरा बढ़ जाता है। चेहरे की सुंदरता बरकरार रखने वाले चमचमाते दांत बदरंग हो जाता है। मूख के कैंसर का खतरा बना रहता है। मुंह की बदबू की समस्या बनी रहती है। तंबाकू व इससे निर्मित वस्तुओं के सेवन पर धन की हानि होती है। इन सब समस्याओं से निजात पाने के लिए तम्बाकू व इससे निर्मित वस्तुओं के सेवन से बचने के साथ इसे रोकने के लिए जागरुकता की जरुरत हैं।'

--- डॉ. उमेश कुमार श्रीवास्तव, दंत विशेषज्ञ

---------

'बुजुर्गों द्वारा घर में बच्चों के सामने तम्बाकू सहित अन्य मादक पदार्थों के सेवन से परहेज करना चाहिए। बच्चों पर घर के वातावरण का गहरा असर पड़ता है। तम्बाकू के सेवन से दूर रहना चाहिए।'

- अशोक कुमार, शिक्षक

----

'विद्यालयों व इसके आसपास तम्बाकू, सिगरेट, गुटखा जैसे वस्तुओं के दुकानों के संचालन पर तुरंत रोक लगाना चाहिए। ताकि विद्यालय के बच्चों का पठन-पाठन कार्य इससे प्रभावित नहीं हो सके।'- सफदर अली, समाजसेवी

----------

'तम्बाकू व इससे निर्मित किसी भी प्रकार के वस्तुओं का सेवन नहीं करने का संकल्प लेते हैं। तम्बाकू, सिगरेट, गुटखा का सेवन नहीं करने के दिशा में जागरुकता अभियान चलाकर लोगों से इससे परहेज करने को आग्रह करेंगे।'- कुमार गौरव

-------

'तम्बाकू से बनी किसी भी प्रकार की वस्तुओं का सेवन नहीं करने की का संकल्प दोहराते हैं। सूबे में शराबबंदी के बाद अब तम्बाकू व इससे निर्मित वस्तुओं के उत्पादन व बिक्री पर रोक लगाया जाना चाहिए।'- रतन साह

chat bot
आपका साथी