खुले में शौच पर रोक के लिए जनजागरण अभियान

मधुबनी। जिला परिषद उपाध्यक्ष सह भाजपा पंचायती रज मंच त्रिस्तरीय प्रकोष्ठ के प्रदेश समन्वयक भारत भ

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 11:38 PM (IST)
खुले में शौच पर रोक के लिए जनजागरण अभियान

मधुबनी। जिला परिषद उपाध्यक्ष सह भाजपा पंचायती रज मंच त्रिस्तरीय प्रकोष्ठ के प्रदेश समन्वयक भारत भूषण ने कहा है कि सड़क किनारे खुले में शौच की बुरी आदत से निजात दिलाने के लिए संबंधित टोलों में शीघ्र ही जनजागमधुबनी : पेज चार :रूकता अभियान चलाया जाएगा। इस आशय का पत्र इन्होने जिला स्वच्छता अभियान से जुड़े पदाधिकारियों को देते हुए कहा है कि तमाम ग्रामीण मुख्य सड़कों के किनारे खुले में शौच का ढे़र दिखाई पड़ता है। संबंधित गांव एवं टोलों में खुले में शौच से उत्पन्न अनेकानेक बीमारियों के संबंध में जानकारी का अभाव है। श्री भूषण ने जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों का आहवान करते हुए कहा कि संबंधित टोलों में अपने स्तर से भी लोगों को खुले में शौच नहीं करने की मनाही करें तथा जिन्हें शौचालय नहीं है वे शौचालय बनाने के लिए विभागीय प्रप्त्र पर आवेदन दें। श्री भूषण ने कहा कि प्रकल्प के द्वारा जिला प्रशासन भी पूरी ततपरता हसे शौचालय बनाने के काम में जुटा है। सभी पंचायत प्रतिनिधियो एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को इस अभियान में जुट जाना चाहिए। लोग जागरूक होंगे तो बीमारियो से मुक्त रहेंगे और वातावरण को स्वच्छ बनाएंगे।

chat bot
आपका साथी