बहनों को प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना का तोहफा

मधुबनी। स्थानीय थाना के पौनी गांव में मध्य विद्यालय पर शनिवार को सांसद वीरेन्द्र चौधरी ने सभा को सम्

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 11:23 PM (IST)
बहनों को प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना का तोहफा

मधुबनी। स्थानीय थाना के पौनी गांव में मध्य विद्यालय पर शनिवार को सांसद वीरेन्द्र चौधरी ने सभा को सम्बोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि आज भी देश की अधिकांश महिलाएं जीवन सुरक्षा से वंचित हैं। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक योजना चलाई है। जिनमें पुरूष एवं महिला दोनों जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज रक्षाबंधन के दिन प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अधिकाधिक बहनों को प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत 201 रुपये का चेक प्रदान कर उसके भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प लिया है। सांसद ने 35 बहनों को प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के तहत 201 रुपये का चेक भी प्रदान किए। उन्होंने चेक प्राप्त करने वाली बहनों से आग्रह किया कि अतिशीघ्र बैंक जाकर उचित फार्म भरकर इस बीमा का लाभ उठावें। सभा को वरिष्ठ नेता योगेन्द्र प्रसाद यादव, पंकज चौधरी, रामसुन्दर यादव, अनुरंजन झा, विष्णु प्रसाद टिवड़ेवाल, प्रो. शुभकान्त चौधरी, शर्वन कुमार झा सहित कई गणमाण्य लोग मौजूद थे। सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुभाष झा ने की।

chat bot
आपका साथी