राशन-कूपन वितरण में हंगामा, एनएच 57 जाम

मधुबनी। प्रखण्ड के सकरी पूर्वी पंचायत के पीडब्लूडी कार्यालय में राशन कूपन वितरण के उस समय भारी हंगाम

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 11:15 PM (IST)
राशन-कूपन वितरण में हंगामा, एनएच 57 जाम

मधुबनी। प्रखण्ड के सकरी पूर्वी पंचायत के पीडब्लूडी कार्यालय में राशन कूपन वितरण के उस समय भारी हंगामा हो गया जब कुछ ही लोगों को सूची के अनुशार राशन कूपन का वितरण हुआ है। हंगामा कर रहे लोगों ने कूपन सूची में अपना नाम नहीं रहने का आरोप लगते हुए नेशनल हाइवे 57 को बांस लगा कर जाम कर दिया। जाम के कारण झंझारपुर-दरभंगा हाइवे तीन घंटे से अधिक जाम रहा जिससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। बाद में सकरी थाना के साथ पंडौल प्रखण्ड विकास पदाधिकारी भी पहुंचे जिन्हें जाम करने वालों के गुस्से को झेलना पड़ा। लोगो का आरोप था की कूपन सूची में गड़बड़ी किया गया है। रसूख वालों को कूपन योजना में सम्लि्लत किया गया है जबकि पिछले बर्ष कूपन नहीं मिलने पर अश्वाशन दिया गया था की सूचि सुधार के पश्चात मिलेगा मगर साल बित जाने के बाद उन्ही लाभार्थी को पुन: कूपन दिया जा रहा है। लोगों ने बताया की ग्रामीणों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को जमीन पर बैठाया जिसके संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया की वो खुद लोगों के बिच जमीन बैठ कर समस्या को सुने थे। जाम करने वालों में जोगी महतो, फकीर सहनी, सत्तो सहनी, सीता देवी, इस्लाम शेख, गुलाब देवी आदि प्रमुख थे।

chat bot
आपका साथी