गरीबों पर अन्याय बर्दाश्त नहीं

झझारपुर(मधुबनी), संस :जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी है। जिस जमीन पर हम बसे हैं, वो जमीन हमारी है।

By Edited By: Publish:Mon, 19 Jan 2015 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jan 2015 04:06 AM (IST)
गरीबों पर अन्याय बर्दाश्त नहीं

झझारपुर(मधुबनी), संस :जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी है। जिस जमीन पर हम बसे हैं, वो जमीन हमारी है। इन्हीं सब नारों पर आवाज बुलंद करते हुए सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में भाकपा माले द्वारा प्रदर्शन व धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माले नेता विजय कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने अंचल व प्रखंड पदाधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की और कहा कि अब गरीबों पर हो रहे अन्याय को माले बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर जन आदोलन भी छिड़ सकता है।

वक्ताओं में भाकपा माले के जिला सचिव जितेन्द्र कुमार, विजय कुमार दास, योगनाथ मंडल, लक्ष्मण राय, श्रीचन पासवान, चंदर देवी, चन्द्रकान्त लाल दास, राम कुमार, विंदेष्वर पासवान, सावित्री देवी, रुआ देवी, कौषल्या देवी, बुचिया देवी, राजेन्द्र राय आदि थीं।

राजनगर संस के अनुसार, प्रखंड कार्यालय के समक्ष भाकपा माले नेता उत्तिम पासवान की अध्यक्षता व अरुण कामत के संचालन में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता ध्रुवनारायण कर्ण, सुनील कुमार यादव, जयलाल दास, नंटून चौधरी, सुन्दर राम, सावित्री राम आदि नेताओं ने संबोधित करते हुए राजनगर थाना में दर्ज काड सं 2-15 में राजनगर थानाध्यक्ष द्वारा की गयी कथित अनियमितता को ले तीखा आक्रोश करते हुए पक्षपातपूर्ण कार्यशैली की तीखी आलोचना की। पर्चाधारियों को पर्चा प्राप्त भूमि पर दखल कब्जा दिलाए जाने, मधुबनी काड में फंसाए गए निर्दोष व्यक्तियों का नाम मुकदमा से हटाये जाने, प्रत्येक भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन दिए जाने समेत अन्य मागों की पूर्ति किए जाने की माग प्रशासन से की गयी। अंत में अंचल कार्यालय में मागपत्र समर्पित किया गया।

chat bot
आपका साथी