जिप उपाध्यक्ष चुनाव को तिथि तय, सरगर्मी तेज

जागरण संवाददाता, मधुबनी : राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला परिषद उपाध्यक्ष के रिक्त पड़े पद पर चुनाव कराने

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 02:51 AM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 02:51 AM (IST)
जिप उपाध्यक्ष चुनाव को तिथि तय, सरगर्मी तेज

जागरण संवाददाता, मधुबनी : राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला परिषद उपाध्यक्ष के रिक्त पड़े पद पर चुनाव कराने हेतु तिथि निर्धारित कर दिया है। निर्वाचन आयोग ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) को जिला परिषद उपाध्यक्ष के रिक्त पद पर 17 अक्टूबर को चुनाव कराने का निर्देश दिया है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अरुण डेढ़गवे ने 29 सितंबर को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) को पत्र भी उपलब्ध करा दिया है। इस पत्र के माध्यम से निर्वाचन आयोग ने निदेशित किया है कि जिला परिषद उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु विशेष बैठक की तिथि, समय एवं स्थान की सूचना प्रपत्र-24 में ससमय निर्गत करा दी जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि जिप उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु 10 अक्टूबर 2014 तक सभी जिला पार्षदों को निश्चित रुप से सूचना उपलब्ध हो जाए। राज्य निर्वाचन आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि 17 अक्टूबर को निर्वाचन संपन्न हो जाने के तुरंत बाद नव निर्वाचित जिप उपाध्यक्ष को शपथ ग्रहण करा दी जाए। आयोग ने यह भी कहा है कि विधि-व्यवस्था संधारण हेतु इस पत्र की प्रति एसपी को भी उपलब्ध करा दी जाए।

इधर जिप उपाध्यक्ष के रिक्त पद पर चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तिथि निर्धारित कर देने के बाद एक बार फिर जिला परिषद में राजनीति गरमा गई है। जिला पार्षदों के बीच सरगर्मी तेज हो गई है। जिप उपाध्यक्ष पद के संभावित दावेदार अपने-अपने पक्ष में जिला पार्षदों का समर्थन जुटाने का प्रयास तेज कर दिया है।

chat bot
आपका साथी