समय सीमा के बाद मिला प्रस्वीकृति का पत्र

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 08:50 PM (IST)
समय सीमा के बाद मिला प्रस्वीकृति का पत्र

जयनगर (मधुबनी), संस: मधुबनी जिला प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देवानन्द झा ने निजी स्कूलों की प्रस्वीकृति के बाबत भेजे गए पत्र के विलंब से पहुंचने की ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समय इसके लिए समय सीमा बढ़ाने की माग की है। संघ के अध्यक्ष एवं प्रवक्ता मनीष कुमार ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सह सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा निजी स्कूलों के प्रबंधको को प्रस्वीकृति के लिए कागजात जमा करने के बाबत भेजा गया पत्र समय सीमा बीतने के बाद अधिकाश विद्यालयों को प्राप्त हुआ है। निबंधित डाक से निर्गत पत्र पर जारी करने की तिथि 28-8-14 एवं डाकघर से भेजने की तिथि 04-09-14 है। विद्यालय प्रबंधक को उस पत्र के माध्यम से 10-09-14 तक कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है। जबकि समय सीमा बीत जाने के बाद प्रबंधको को पत्र मिल रहा है। ऐसी परिस्थिति में प्रबंधक के द्वारा कागजात लेकर जाने पर कार्यालय में नहीं लिया जा रहा है। प्रवक्ता ने जिला प्रशासन से समयसीमा बढाने की माग की है, ताकि सभी निजी विद्यालय प्रबंधक प्रस्वीकृति के बाबत अपना कागजात जमा कर सकें।

chat bot
आपका साथी