कई गांवों में वर्षो से विद्युत आपूर्ति बाधित

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 05:51 PM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 05:51 PM (IST)
कई गांवों में वर्षो से विद्युत आपूर्ति बाधित

मधुबनी, संस : कहीं ट्रांसफार्मर का अभाव तो कहीं जले पड़े ट्रांसफार्मर व जर्जर तार के कारण विद्युत की अनापूर्ति वर्षो से बाधित है। खजौली प्रखंड के इनरवा गांव का ट्रांसफार्मर तकरीबन नौ माह से जला पड़ा है। गांव के संतोष कुमार यादव ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए विभाग से कई बार आग्रह किया गया, बावजूद स्थिति जस की तस बनी है। वहीं बाबूबरही प्रखंड के तिरहुता पंचायत के खबरा टोल में वर्षो से विद्युत आपूर्ति ठप है। गांव के सुधीर कुमार का कहना है कि खबरा टोल में ट्रांसफार्मर व तार की कमी को दूर करने के लिए विभाग से गुहार लगाकर लोग थक चुके हैं।

कलुआही प्रखंड के डोकहर गांव के महादलित टोल के 150 महादलित परिवार विद्युत आपूर्ति के लाभ से वंचित हैं। गांव के कृष्ण पासवान ने बताया कि गांव में वर्ष 2006 में महादलित परिवार के घर मीटर लगाया गया, लेकिन अब तक विद्युत की आपूर्ति नहीं की जा सकी है। इस दिशा में विभाग का ध्यान बार-बार आकृष्ट किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया जा सका है। यही हाल पंडौल प्रखंड के सिसवा गांव का है। इस गांव में ट्रांसफार्मर के अभाव में ढाई दशक से विद्युत की आपूर्ति बाधित है।

chat bot
आपका साथी