एमएलएस कॉलेज में 11 अतिथि शिक्षकों ने दिया योगदान

मधुबनी । जिले के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा का नवीकरण करते हुए 11 महीनों का सेवा विस्तार किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 10:35 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 10:35 PM (IST)
एमएलएस कॉलेज में 11 अतिथि शिक्षकों ने दिया योगदान
एमएलएस कॉलेज में 11 अतिथि शिक्षकों ने दिया योगदान

मधुबनी । जिले के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा का

नवीकरण करते हुए 11 महीनों का सेवा विस्तार किया गया है। सरिसब पाही स्थित एमएलएस. कॉलेज में भी 11 अतिथि शिक्षकों ने सेवा विस्तार मिलने पर योगदान किया। इस अवसर पर सभी अतिथि शिक्षकों ने

महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल को पाग-चादर व बुके देकर अभिनंदन

किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को

संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने कहा कि सरिसब पाही बुद्धिजीवियों व

ज्ञानियों का गांव रहा है। यहां कार्यरत सभी शिक्षकों को अपना कार्य मन लगाकर करना चाहिए।

एनएसएस को विशेष अभियान चलाकर बच्चों में वर्ग में उपस्थिति के लिए जागरूकता लाना होगा। कहा कि प्रत्येक शिक्षक का यह दायित्व बनता है कि वे महाविद्यालय में पठन-पाठन का ऐसा

माहौल तैयार करें जिससे महाविद्यालय परिसर के प्रति छात्र-छात्राओं का आकर्षण बढ़े। अभिनंदन

कार्यक्रम के उपरांत प्रभारी प्राचार्य डॉ. एके मंडल के नेतृत्व में अतिथि शिक्षकों के संगठन का चुनाव

कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध डॉ. सुशील कुमार झा को अध्यक्ष, सना परवीन को

उपाध्यक्ष, डॉ. कमलेश कुमार यादव को सचिव, डॉ. दस्तगीर आलम को कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. शिशिर कुमार झा ने

कहा कि हम अतिथि शिक्षकों का सौभाग्य है कि ऐसे प्रधानाचार्य का मार्गदर्शन हम लोगों को मिला है।

इनके कार्यकाल में महाविद्यालय का चौमुखी विकास हुआ है। उन्होंने सभी पद के लिए निर्विरोध बने

पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजीत कुमार मिश्र ने एवं

धन्यवाद ज्ञापन प्रफुल्ल कुमार झा ने किया। इस अवसर पर डॉ. देवेश पांडेय, डॉ. ममता कुमारी, कृपानाथ मिश्र, डॉ. प्रमोद गांधी, सिकंदर अंसारी, डॉ. राजीव कुमार झा. डॉ. अभिमन्यु कुमार, डॉ. दिनेश

कुमार पासवान, तुलसी कुमार, राजीव झा. एनायत हुसैन, मोद नारायण पाठक व अशोक कुमार झा सहित

महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी