महानगरों से लौटे मजदूरों को अपनी पंचायतों में ही मिलेगरोजगार : मंत्री

मधेपुरा। कोरोना के संक्रमण को लेकर उत्पन्न हुई स्थिति के बाद महानगरों से लौटे लोगों को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 09:18 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 09:18 PM (IST)
महानगरों से लौटे मजदूरों को अपनी पंचायतों में ही मिलेगरोजगार : मंत्री
महानगरों से लौटे मजदूरों को अपनी पंचायतों में ही मिलेगरोजगार : मंत्री

मधेपुरा। कोरोना के संक्रमण को लेकर उत्पन्न हुई स्थिति के बाद महानगरों से लौटे लोगों को अब अपने घर में रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश में राज्य सरकार जुटी हुई है। बड़ी संख्या में लोगों को अपने पंचायत में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। ये बातें शुक्रवार को एससी एसटी कल्याण् मंत्री डॉ.रमेश ऋषिदेव ने क्षेत्रीय भ्रमण के क्रम में जीविका कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर लोगों को सरकारी निर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सही समय पर लॉकडाउन की घोषणा कर संक्रमण को फैलने से रोकने का काफी हद तक प्रयास किया। ससमय लॉकडाउन की घोषणा होने से हमारे देश में विदेशों के अपेक्षा कोरोना के संक्रमण बहुत कम है। साथ ही जिस गति से लोग संक्रमित हुए हैं। उस अपेक्षा भारत में लोग ठीक भी हो रहें हैं। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार, मंत्री प्रतिनिधि छेदी यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदीप ठाकुर, रविरौशन, चंद्रहास चौपाल, प्रदीप ठाकुर, दीपनारायण मेहता, शिवनंदन दास, संतोष रजक सहित एनडीए के कई कार्यकर्ताओं मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी