गीत व संगीत की धून पर झूमा मधेपुरा

मधेपुरा। 105 वां बिहार दिवस की दूसरी संध्या बीएन मंडल स्टेडियम परिसर में स्थानीय विद्यालय के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 05:22 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 05:22 PM (IST)
गीत व संगीत की धून पर झूमा मधेपुरा
गीत व संगीत की धून पर झूमा मधेपुरा

मधेपुरा। 105 वां बिहार दिवस की दूसरी संध्या बीएन मंडल स्टेडियम परिसर में स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं ख्याति प्राप्त कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य व संगीत की प्रस्तुति पर रात 11 बजे तक मधेपुरा झूमता रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मधेपुरा के ही सुर संगीत व मधुर आवाज की मल्लिका प्रभा ने की। उन्होंने जब बिहार गीत भारत का नूर है की जब प्रस्तुति की तो पूरा दर्शक दीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उसके बाद माया विद्या निकेतन, किरण पब्लिक स्कूल, हॉली क्रास, कला मंदिर के छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत, लोकनृत्य, कथक नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति दे संगीत प्रेमियों को झुमने पर मजबूर कर दिया। श्वर शोभिता शिवानी ने नशा मुक्ति पर नशा मुक्त भईल अपना बिहार देखन आपन बिहार की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं प्रिया राज ने मंच पर कदम रखा तो दर्शकों ने उनका भरपुर स्वागत किया। प्रिया राज ने जग में जहवा पहिले उगे सुरजवा, पागल कहे लोगवा हमका पागल कहिले ना सहित दर्जनों गीतों की अपनी मधुर आवाज से प्रस्तुति दे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं ख्याति प्राप्त कलाकार पापिया गांगुली एवं अमर आनंद ने भी एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का सफल संचालन समीक्षा यदुवंशी, एनके राजू एवं पटना से आए कुमार शौरभ ने कर बीच-बीच में चुटकुला एवं शैरो शायरी से दर्शकों को खुब गुदगुदाया। मौके पर डीडीसी मिथिलेश कुमार, एएसपी राजेश कुमार, थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित काफी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी