अधिक दाम लेने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई

मधेपुरा। अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन की स्थिति में थोक व खुदर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 04:48 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 04:48 PM (IST)
अधिक दाम लेने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई
अधिक दाम लेने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई

मधेपुरा। अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन की स्थिति में थोक व खुदरा दुकानदारों द्वारा खाद्य समान के अधिक दाम लिए जाने की शिकायत पर एसडीएम एसजेड हसन ने जांच की। मुख्यालय के कई राशन दुकान पर पहुंच कर एसडीएम ने जांच की। जांच के दौरान दुकानदारों से स्टाक की जानकारी ली गई। वहीं समान के अधिक दाम लिए जाने पर दुकानदारों को चेताया। उन्होंने कहा कि दुकानदारों द्वारा अधिक दाम लेने और जमाखोरी को सहन नहीं करेंगे। मुख्यालय के अरबिद चौधरी नामक दुकानदार के यहां पहुंचे एसडीएम ने शिकायत की जांच की। एसडीएम ने सभी बिदुओं के अवलोकन के बाद दुकानदार को साढ़े 12 सौ की दर पर टेलीफोन कंपनी के सरसों तेल बेचने के आदेश दिए। इस आदेश की अवहेलना करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। एसडीएम ने अन्य दुकानें की जांच की। उन्होंने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि लगातार दुकानदारों के खिलाफ शिकायत मिल रही है। जांच शिकायत सही पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी