दसवीं के छात्रों ने साइकिल राशि नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन

फोटो - 20 एमएडी 56 स्कूल प्रबंधन के खिलाफ छात्रों ने जमकर की नारेबाजी ------------------

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 12:31 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 12:31 AM (IST)
दसवीं के छात्रों ने साइकिल राशि नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन
दसवीं के छात्रों ने साइकिल राशि नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन

फोटो - 20 एमएडी 56

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ छात्रों ने जमकर की नारेबाजी

---------------------------

छात्रों ने स्कूल में उपस्थिति कम दिखाकर राशि देने से किया जा रहा वंचित

----------------------------

रास बिहारी हाई स्कूल के दसवीं के छात्रों ने किया प्रदर्शन

-------------------------------

पूर्णिया गोला चौक को जाम कर यातायात किया बाधित

---------------------------------

संवाद सूत्र, मधेपुरा: साइकिल राशि से वंचित रास बिहारी उच्च विद्यालय के छात्रों ने शहर के पूर्णिया गोला चौक को जाम कर विद्यालय प्रधान के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। राशि नहीं मिलने से वंचित आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर टायर जला स्कूल प्रबंधन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों के प्रदर्शन की वजह से मुख्य बाजार में काफी देर तक यातायात व्यवस्था ठप रही। प्रदर्शन के कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों के आश्वासन पर आक्रोशित छात्रों का आक्रोश शांत हुआ। प्रशासन की पहल पर छात्रों ने वार्ता के बाद सड़क जाम समाप्त किया। प्रदर्शन कर रहे छात्र विवेक कुमार, रितिक कुमार, लवकुश कुमार, चंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, रितेश कुमार, लालचंद्र कुमार, रवि कुमार, अभिषेक कुमार, गौरव कुमार सहित अन्य छात्रों ने बताया कि विद्यालय प्रधान जानबूझ कर स्कूलों के छात्रों को साइकिल राशि से वंचित रखा जा रहा है। लगातार विद्यालय आने के बावजूद विद्यालय में उपस्थिति कम दिखाई जा रही है। छात्रों ने आक्रोशित लहजे में कहा कि अब स्कूल में हमलोगों का दो महीना ही शेष रह गया है। 21 मार्च से मैट्रिक की परीक्षा है। अगर इससे पूर्व साइकिल राशि का भुगतान नहीं किया गया तो हमलोग उग्र आंदोलन करेंगे।

-------------------------

chat bot
आपका साथी