शौचालय निर्माण को पंचायत प्रतिनिधियों ने किया प्रेरित

फोटो - 18 एमएडी 42 अरजपुर पश्चिमी पंचायत में निकाली गई बाइक रैली ------------------------

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 06:35 PM (IST)
शौचालय निर्माण को पंचायत प्रतिनिधियों ने किया प्रेरित
शौचालय निर्माण को पंचायत प्रतिनिधियों ने किया प्रेरित

फोटो - 18 एमएडी 42

अरजपुर पश्चिमी पंचायत में निकाली गई बाइक रैली

-----------------------------

संवाद सूत्र,चौसा(मधेपुरा): प्रखंड क्षेत्र के अरजपुर पश्चिमी  पंचायत में रविवार को शौचालय निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित करने को लेकर मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार सुमन के नेतृत्व बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। चंदसुरी टोला से शुरू हुई जागरूकता रैली मनोहरपुर टोला,मधुरापुर मुसहरी,साधु टोला सहित अन्य जगहों का भ्रमण किया। इस दौरान जगह -जगह विभिन्न गांवों में घर-घर शौचालय निर्माण कराने और स्वस्थ एवं स्वच्छ जीवन जीने के साथ सरकार के महत्वपूर्ण अभियान में साथ देने की अपील की गई। रैली के दौरान उप मुखिया विमलेश कुमार यादव वार्ड सदस्य  रमेश मंडल ने लोगो को समझाते हुये कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों में दो गड्ढ़े वाले शौचालय निर्माण कराये। इसके लिए सरकार प्रोत्साहन राशि 12 हजार रुपया दे रही है। वार्ड सदस्य शंकर ¨सह, मिथिलेश कुमार शर्मा,बबलू  यादव, सियाराम ऋषिदेव, गुरूचरण पासवान, मु.अजमुल ने कहा कि शौचालय निर्माण होने से गांव परिवार सभी लोग खुशहाल होंगे। रैली के दौरान कई जागरूकता नारे भी लगाये गये। मुखिया प्रतिनिधि सुबोध ने कहा कि  शौचालय का निर्माण में विलंब होने पर सरकारी सहायता से वंचित होना पड़ सकता है। मौके पर  मंटू मंडल, सुजीत कुमार ¨सह, पंकज कुमार मंडल ,सुनील मंडल , राजेश कुमार , मन्नु उत्तम कुमार उफऱ् मन्नू, सहित  अन्य लोग  मौजूद  थे।

---------------------------

chat bot
आपका साथी