वेतन नहीं मिलने पर कर्मियों ने तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र बेहरी पंचायत स्थिति बुढ़ाबे अंतर्गत सड़क निर्माण में लगी कंपनी आइएलएफएस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:16 AM (IST)
वेतन नहीं मिलने पर कर्मियों ने तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
वेतन नहीं मिलने पर कर्मियों ने तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र बेहरी पंचायत स्थिति बुढ़ाबे अंतर्गत सड़क निर्माण में लगी कंपनी आइएलएफएस के ठेकेदार द्वारा अपने अंदर काम कर रहे कामगारों को लगभग 18 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कामगारों ने प्लांट के गेट पर ताला जड़ कर हड़ताल कर दिया। जानकारी के अनुसार एनएच 106 का सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार मुन्ना यादव द्वारा बुढ़ाबे स्थित कार्यालय परिसर में कार्यरत लगभग 15 मजदूर को लगभग 18 माह से वेतन नहीं दिया गया है। सिर्फ बीच में एक बार ठेकेदार द्वारा आंशिक रूप से कुछ रुपया दिया गया है। मजदूर शशि कुमार ने बताया कि 18 माह से वेतन नहीं दिया है। सिर्फ काम लिया जा रहा है। पैसा नहीं मिलने से भूखों मरने वाली स्थिति हो गई है। मामले को लेकर ठेकेदार मुन्ना यादव ने बताया कि उनका आरोप सरासर निराधार है। सिर्फ 2019 के दिसंबर माह का पैसा बकाया है। उससे पूर्व का की सभी रुपया भुगतान कर दिया गया है। मौके पर राहुल कुमार, राजकुमार, अंगद कुमार, रोशन कुमार, लड्डू कुमार, कैलाश कुमार, लालो यादव, ठीठार यादव, डोमी यादव, श्याम यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी