पेट्रोल पंप कर्मी से रंगदारी मांगने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

मधेपुरा। कुमारखंड थाना के बेलारी ओपी अंतर्गत पेट्रोल पंप के कर्मी से रंगदारी मांगने व शरा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 07:10 PM (IST)
पेट्रोल पंप कर्मी से रंगदारी मांगने 
के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
पेट्रोल पंप कर्मी से रंगदारी मांगने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

मधेपुरा। कुमारखंड थाना के बेलारी ओपी अंतर्गत पेट्रोल पंप के कर्मी से रंगदारी मांगने व शराब पीने के आरोपी पूर्व मुखिया पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम शराब के नशे में धुत बिशनपुर कोड़लाही पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद के पुत्र सिट्टू यादव अपने साथी राजीव कुमार और विपिन यादव के साथ दो बाइक पर सवार होकर बेलारी पेट्रोल पंप कर्मी से बाइक में पेट्रोल भरवाकर चल दिया। पेट्रोल का कीमत मांगने पर युवकों ने उक्त कर्मी के साथ गाली-गलौज करते हुए रंगदारी मांगते हुए मारपीट करने लगा। इसी दौरान सभी के मुंह से शराब पीने का गंध पाकर पेट्रोल पंप संचालक सरोज ¨सह ने ओपी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ¨सह को घटना की सुचना दी। मौके से मुखिया पुत्र का एक साथी विपिन यादव भाग निकला। सूचना पाकर पहुंचे ओपी अध्यक्ष ने पूर्व मुखिया पुत्र सिट्टू यादव और राजीव कुमार को बाइक के साथ हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए दोनों युवक का सदर अस्पताल मधेपुरा में मेडिकल जांच कराया। जहां चिकित्सक ने दोनों को शराब पीने की पुष्टि कर दी। इसके बाद दोनों आरोपितों को पेट्रोल पंप संचालक के आवेदन पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी